बीसीसीआई इस भारतीय दिग्गज को बनाने वाला है टीम का बैटिंग कोच, रिपोर्ट में बड़ा दावा

BCCI News: बीसीसीआई जल्द ही टीम इंडिया के लिए एक बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने वाला है. बोर्ड की नजर घरेलू क्रिकेट के दिग्गज सीतांशु कोटक पर हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8000 से अधिक रन बनाए हैं.

By AmleshNandan Sinha | January 16, 2025 4:53 PM

BCCI News: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करारी हार के बाद टीम के अधिकतर बल्लेबाजों की काफी आलोचना हो रही है. गौतम गंभीर की अगुवाई वाली कोचिंग टीम पर भी सवाल उठने लगे हैं. न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया से हार ने बीसीसीआई को चिंता में डाल दिया है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बोर्ड खिलाड़ियों के लिए कुछ कड़े नियम लागू कर सकता है. गंभीर के कोचिंग स्टाफ के प्रदर्शन की समीक्षा की बात भी की जा रही है. इस बीच क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई जल्द ही किसी को बल्लेबाजी कोच नियुक्त कर सकता है.

सीतांशु कोटक बनेंगे बल्लेबाजी कोच

क्रिकबज की रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई नया बैटिंग कोच नियुक्त करने का मन बना चुका है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट के दिग्गज सीतांशु कोटक को नया बैटिंग कोच नियुक्त करने की संभावना पर गंभीरता से विचार कर रहा है. कोटक वर्तमान में इंडिया ए के मुख्य कोच हैं. हालांकि कोटक ने भारत के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला, लेकिन घरेलू क्रिकेट में वे दिग्गज खिलाड़ी रहे और 130 प्रथम श्रेणी मैचों में 8061 रन बनाए.

यह भी पढ़ें…

टीम इंडिया का बैटिंग कोच बनना चाहता है इंग्लैंड का यह महान खिलाड़ी, बीसीसीआई के नाम खुला पत्र

पाकिस्तान ने खेला जुआ, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इस चोटिल स्टार को किया टीम में शामिल

बदलाव के दौर से गुजर रही है टीम इंडिया

बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर, मुख्य कोच गौतम गंभीर और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के बीच हाल ही में हुई बैठक में से कुछ बातें निकलकर सामने आई हैं. कई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट के भविष्य की रूपरेखा तैयार करने की कोशिश कर रहा है, ऐसे में टीम प्रबंधन से हाल के नतीजों, खासकर टेस्ट क्रिकेट के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया है.

आईपीएल से मिलती है मोटी फीस, इसलिए टेस्ट पर ध्यान नहीं

एक हिंदी अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब टीम प्रबंधन से टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन के पीछे की वजह के बारे में पूछा गया, तो एक सदस्य ने आईपीएल में बंपर कॉन्ट्रैक्ट को इसका एक कारण बताया. कहा गया कि आईपीएल में इतनी बड़ी सैलरी मिलने की वजह से कुछ खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट को उतनी अहमियत नहीं दे रहे हैं, जितनी उसे देनी चाहिए. ऐसे में बोर्ड खिलाड़ियों को लेकर भी कुछ बड़े निर्णय ले सकता है.

Next Article

Exit mobile version