BCCI News: ‘एमपीएल स्पोर्ट्स एपेरल’ बना भारतीय क्रिकेट टीम की ड्रेस का नया प्रायोजक
नयी दिल्ली : फंतासी गेम से जुड़े मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) की सहायक कंपनी ‘एमपीएल स्पोर्ट्स एपेरल एंड एक्सेसरीज' को अगले तीन साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का पोशाक प्रायोजक चुना गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने सोमवार को इसकी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने पोशाक प्रायोजन के लिए एमपीएल के साथ करार किया है.
नयी दिल्ली : फंतासी गेम से जुड़े मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) की सहायक कंपनी ‘एमपीएल स्पोर्ट्स एपेरल एंड एक्सेसरीज’ को अगले तीन साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का पोशाक प्रायोजक चुना गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने सोमवार को इसकी पुष्टि की कि बीसीसीआई ने पोशाक प्रायोजन के लिए एमपीएल के साथ करार किया है. मोबाइल प्रीमियर लीग की सहायक कंपनी ‘एमपीएल स्पोर्ट्स एपेरल एंड एक्सेसरीज से जुड़ी हर News in Hindi अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
वह नाइकी की जगह लेगा. अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘हां, शीर्ष परिषद ने भारतीय टीम (पुरुष, महिला, ए टीमें और अंडर-19 टीमें) के पोशाक प्रायोजन करार को मंजूरी दे दी है. हालांकि प्रति मैच की दर नाइकी द्वारा भुगतान किये जा रहे 88 लाख रुपये प्रति मैच के बजाय 65 लाख रुपये प्रति मैच होगी.’
यह भी पता चला है कि बीसीसीआई को सामान की बिक्री से रॉयल्टी के तौर पर 10 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा. बोर्ड के सूत्रों ने कहा, ‘एमपीएल ने एक वस्त्र निर्माता कंपनी स्थापित की है. वे सामान के अनुबंध के लिए भी भुगतान करेंगे. यह करार नवंबर 2023 तक के लिए है.’
Also Read: IPL 2020 MI vs SRH: सनराइजर्स और प्लेऑफ के बीच खड़ी है मुंबई की मजबूत दीवार
नाइकी ने 2016 से 2020 तक पांच साल का करार किया था जिसके लिए उसने 30 करोड़ रुपये रॉयल्टी के साथ 370 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. सूत्रों ने कहा, ‘वर्तमान आर्थिक स्थिति (कोविड-19 के कारण) कोई भी उतनी धनराशि का भुगतान करने के लिए तैयार नहीं था जितना नाइकी ने किया था.’ एमपीएल अभी आईपीएल की दो फ्रेंचाइजी टीमों कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से जुड़ा हुआ है.
Posted By: Amlesh Nandan.