बीसीसीआई ने भुवी का इमोशनल वीडियो पोस्ट किया, धौनी के बारे में बताई ये खास बात…

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवेश्वर कुमार इन दिनों टीम इंडिया की यंग टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर गये हुए हैं. इस टीम में भुवेश्वर कुमार उपकप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. बीसीसीआई ने भुवी की एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वे अपने कुछ खास इंस्टा पोस्ट के बारे में बात कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2021 7:23 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवेश्वर कुमार इन दिनों टीम इंडिया की यंग टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर गये हुए हैं. इस टीम में भुवेश्वर कुमार उपकप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. बीसीसीआई ने भुवी की एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वे अपने कुछ खास इंस्टा पोस्ट के बारे में बात कर रहे हैं.

भुवेश्वर कुमार अपने बचपन की दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि उस समय उनके दोस्तों ने कुछ पैसे इकट्ठा करके एक बैट खरीदा था, उस बैट को सभी एक दो दिन के लिए अपने घर पर रखते थे. जब उनकी बारी आयी तो वे एक्साइटेड थे और स्कूल से आते ही बैट से खेलने लगे थे. उस वक्त अपना बैट नहीं था, तो उस शेयरिंग वाले बैट से भुवी को बहुत लगाव था, जिसकी तसवीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

महेंद्र सिंह धौनी के बारे में बात करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि मैंने उनके रिटायरमेंट पर यह तसवीर पोस्ट की थी, यह बताने के लिए नहीं कि वे कैसे खिलाड़ी हैं, बल्कि यह बताने के लिए कि वे कैसे इंसान हैं. माही भाई से मैंने बहुत कुछ सीखा है. वे यंगस्टर्स को बहुत कुछ सिखाते थे. कोई भी उनसे बात करे तो वो बहुत अच्छे से बताते थे.

भुवेश्वर कुमार ने उस वक्त अपने पोस्ट में लिखा था आपने हमें सिखाया कि हमारे सारे सपने सच हो सकते हैं अगर हम उन्हें सच करना चाहें. आपके साथ क्रिकेट जीवन की यात्रा में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है, हमने आपसे बहुत कुछ सीखा है.

Also Read: बच्चों पर नहीं है कोरोनावायरस का गंभीर खतरा, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया दावा, शंकाओं को बताया निराधार

भुवनेश्वर कुमार श्रीलंका में तीन ओडीआई और तीन टी-20 मैच खेलने वाली है. इसके लिए टीम सोमवार को कोलंबो पहुंच गयी है और ताज समुंद्रा होटल में रूकी है. टीम के कप्तान शिखर धवन हैं. भारत की एक और टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर गये हैं जिसकी कप्तानी विराट कोहली कर रहे हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version