17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranji Trophy postponed: कोरोना के कारण रणजी ट्रॉफी स्थगित, कई खिलाड़ी हो चुके हैं संक्रमित

बीसीसीआई ने कोरोना के मामलों को देखते हुए 2021-22 सीजन के लिए रणजी ट्रॉफी, कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी 20 लीग को स्थगित कर दिया है.

भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे एक बार फिर से लॉक डाउन की स्थिति बनती जा रही है. कई राज्यों में मिनी लॉक डाउन लगा भी दिया गया है. इधर कोरोना का असर खेल और खेल आयोजनों पर भी पड़ने लगा है. भारत के टॉप घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy ) को फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया है. बीसीसीआई ने कोरोना के मामलों को देखते हुए 2021-22 सीजन के लिए रणजी ट्रॉफी, कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी और सीनियर महिला टी 20 लीग को स्थगित कर दिया है.

रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 13 जनवरी से होने वाली थी, लेकिन बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. बीसीसीआई टूर्नामेंट समिति के एक सदस्य ने बताया,रणजी ट्रॉफी पर फिलहाल रोक लगा दी गई है और यह 13 जनवरी से शुरू नहीं होगी.

Also Read: Under-19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले कोरोना ब्लास्ट, जिंबाब्वे टीम के 4 खिलाड़ी पॉजिटिव

बंगाल टीम के 7 सदस्य कोरोना की चपेट में

गौरतलब है कि बंगाल रणजी टीम के 7 सदस्य कोरोना संक्रमित हो गये हैं. बंगाल को विदर्भ, राजस्थान, केरल, हरियाणा और त्रिपुरा के साथ ग्रुप बी में रखा गया है.

छह खिलाड़ियों सुदीप चटर्जी, अनुस्तुप मजूमदार, काजी जुनैद सैफी, गीत पुरी, प्रदीप्त प्रमाणिक, सुरजीत यादव और सहायक कोच सौराशीष लाहिड़ी को वायरस से संक्रमित पाये गये हैं.

सभी रविवार को साल्ट लेक में जाधवपुर विश्वविद्यालय में टीम के बीच आपस में खेले गये मैच के दौरान उपस्थित थे. इधर मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे और टीम के वीडियो विश्लेषक भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

इधर कैब ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्थानीय प्रतियोगिताओं को 15 जनवरी तक के लिए रोक दिया है. प्रभावित टूर्नामेंट में प्रथम डिविजन, द्वितीय डिविजन, आयु वर्ग टूर्नामेंट, महिला क्रिकेट और जिलों में सभी प्रारूप के क्रिकेट शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें