23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत और पाकिस्तान मैच पर BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने दिया बड़ा बयान, कहा- सब रुक जाता है

पीसीबी के निमंत्रण पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के दो अधिकारी अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान दौरे पर हैं. दोनों कल वहां पाकिस्तान का मैच देखेंगे. आज श्रीलंका की टीम भी लाहौर में ही अफगानिस्तान से भिड़ रही है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से एशिया कप के मैच के लिए निमंत्रण पर बीसीसीआई के दो अधिकारी पाकिस्तान गये हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान के दौरे पर हैं. दोनों ने सोमवार को लाहौर में पीसीबी के रात्रिभोज में भाग लिया. इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर बिन्नी ने भारत-पाकिस्तान मैच के माहौल का वर्णन किया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और अन्य क्रिकेट बोर्डों के सदस्यों को मेगा इवेंट में भाग लेने का निमंत्रण भेजा गया था.

रोजर बिन्नी ने कही यह बात

रोजर बिन्नी ने कहा कि जब भारत, पाकिस्तान से खेलता है तो सब कुछ रुक जाता है. उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई की ओर से, मैं निमंत्रण के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं बीसीसीआई और भारत के क्रिकेट प्रेमियों की ओर से शुभकामनाएं लेकर आया हूं. भारत-पाकिस्तान का मैच खेले जाने वाले सबसे बड़े खेलों में से एक है. मैं बता सकता हूं, जब भारत पाकिस्तान से खेलता है, तो सब कुछ रुक जाता है, लोग काम नहीं करते, सड़कें खाली हो जाती हैं. हर कोई क्रिकेट देखने के लिए टीवी के सामने होता है.’

Also Read: विराट कोहली के फैन हुए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम, कहा- मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है

ऐसा होता है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

बीसीसीआई प्रमुख ने हाल ही में एशिया कप में दोनों देशों के बीच हुए संघर्ष के बारे में भी बात की, जिसमें शनिवार को बारिश से बाधित मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, ‘कैंडी में हमने शानदार खेल खेला था, जो अगर जारी रहता तो बेहतरीन खेल होता, लेकिन मौसम ने खेल बिगाड़ दिया और हम मैच का अंत नहीं देख पाए.’

राजीव शुक्ला ने कही यह बात

उन्होंने कहा, ‘आज दोपहर जब हमने सीमा पार की, तब से लेकर अब तक किए गए आतिथ्य के लिए मुझे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहिए. यह एक अद्भुत अनुभव था.’ शुक्ला ने कहा कि वह पहले भी लाहौर आ चुके हैं और एशिया कप ने एक और मौका प्रदान किया है.’ शुक्ला ने कहा, ‘लाहौर आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है, मुझे एशिया कप में लाहौर आने का मौका मिला है. मैं यहां कई बार आया हूं और इस शहर से प्यार करता हूं.’

शुक्ला ने याद किया 2004 का दौर

शुक्ला ने कहा, ‘मुझे याद है 2004 में, हम एक भारतीय टीम को पाकिस्तान लेकर आए थे… दौरा तय हो चुका था और सुरक्षा को लेकर कई आशंकाएं थीं. लेकिन उस समय बीसीसीआई अध्यक्ष भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए प्रतिबद्ध थे… 2004 की श्रृंखला और उसके बाद 2006 की श्रृंखला, भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट का स्वर्ण युग था.’ 2023 एशिया कप 30 अगस्त से 17 सितंबर के बीच पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किया जा रहा है.

Also Read: World Cup India Squad: रोहित शर्मा से बुमराह तक, सभी 15 खिलाड़ियों का पिछले एक साल में कैसा रहा है प्रदर्शन

30 अगस्त को शुरू हुआ एशिया कप

टूर्नामेंट 30 अगस्त को शुरू हुआ. भारत और पाकिस्तान 2 सितंबर को आमने-सामने थे और भारत ने पहली पारी में 266 रन बनाए. हालांकि, कैंडी में बारिश के कारण खेल रद्द हो गया और दोनों टीमें एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा. नेपाल के खिलाफ हालांकि भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दो अंक बटोरकर सुपर चार में जगह बना ली. फैंस को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला फिर 10 सितंबर को देखने को मिलेगा.

एशिया कप ग्रुप चरण का शेड्यूल

30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)

31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)

2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)

3 सितंबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)

4 सितंबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)

5 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)

एशिया कप सुपर चार का शेड्यूल

6 सितंबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)

9 सितंबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

10 सितंबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)

12 सितंबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

14 सितंबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)

15 सितंबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)

17 सितंबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)

Also Read: IND vs PAK मुकाबले से पहले हारिस राउफ से मिले विराट कोहली, वीडियो में देखें क्या हुई बातचीत?

भारत की टीम

  • रोहित शर्मा (कप्तान)

  • विराट कोहली

  • श्रेयस अय्यर

  • केएल राहुल

  • शुभमन गिल

  • सूर्यकुमार यादव

  • तिलक वर्मा

  • इशान किशन

  • हार्दिक पंड्या (उपकप्तान)

  • रवींद्र जडेजा

  • अक्षर पटेल

  • शार्दुल ठाकुर

  • जसप्रीत बुमराह

  • मोहम्मद शमी

  • मोहम्मद सिराज

  • कुलदीप यादव

  • प्रसिद्ध कृष्णा

  • संजू सैमसन (ट्रैवलिंग रिजर्व).

पाकिस्तान की टीम

  • बाबर आजम (कप्तान)

  • अब्दुल्ला शफीक

  • फखर जमान

  • इमाम-उल-हक

  • सलमान अली आगा

  • इफ्तिखार अहमद

  • मोहम्मद रिजवान

  • मोहम्मद हारिस

  • शादाब खान

  • मोहम्मद नवाज

  • उसामा मीर

  • फहीम अशरफ

  • हारिस रऊफ

  • मोहम्मद वसीम जूनियर

  • नसीम शाह

  • शाहीन अफरीदी

  • सऊद शकील

  • तैय्यब ताहिर (ट्रैवलिंग रिजर्व).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें