Loading election data...

Roger Binny: बहू मयंती लैंगर की वजह से मुश्किलों में फंसे BCCI अध्यक्ष, एथिक्स ऑफिसर ने भेजा नोटिस

बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी को हितों के टकराव के लिए नोटिस मिला है. एथिक्स ऑफिसर विनीत सरन ने बिन्नी को नोटिस भेजा है. यह मामला उनके बेटे की पत्नी मयंती लैंगर से जुड़ा हुआ है जो कि स्टार स्पोर्ट्स की मशहूर एंकर हैं.

By Sanjeet Kumar | November 30, 2022 11:42 AM

Roger Binny Conflict of Interest Notice: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) मुश्किलों में फंसते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, बिन्नी को हितों के टकराव के लिए नोटिस मिला है. बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर विनीत सरन ने रोजर बिन्नी को नोटिस भेजा है. यह मामला उनके बेटे की पत्नी मयंती लैंगर से जुड़ा हुआ है. बता दें कि रोजर बिन्नी की बहू मतंयी लैंगर स्टार स्पोर्ट्स की मशहूर एंकर हैं. स्टार स्पोर्ट्स को घरेलू क्रिकेट के मीडिया अधिकार हासिल हैं.

एथिक्स ऑफिसर ने रोजर बिन्नी को भेजा नोटिस

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, संजीव गुप्ता ने रोजर बिन्नी के खिलाफ शिकायत की है, जिसके बाद विनीत सरन ने उन्हें नोटिस भेजा है. संजीव गुप्ता का आरोप है कि बिन्नी के हितों का टकराव है. एथिक्स ऑफिसर विनीत सरन ने 21 नवंबर को नोटिस में कहा, ‘आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर को बीसीसीआई के नियम 38 (1) (एक) और नियम 38 (2) के उल्लंघन को लेकर शिकायत मिली है, जो आपके हितों के टकराव से जुड़े हैं.’ यह मामला उनकी बहू मयंती लैंगर से जुड़ा हुआ है. बिन्नी से 20 दिसंबर तक इस नोटिस का जवाब मांगा गया है.

Also Read: IND vs NZ: ऋषभ पंत लगातार तीसरे ODI में भी हुए फ्लॉप, भड़के फैंस ने ट्विटर पर किया ट्रोल
20 दिसंबर तक मांगा जवाब

रोजर बिन्नी को 20 दिसंबर तक इस नोटिस का जबाव देना है. इस नोटिस के अनुसार, ‘आपको निर्देश दिया जाता है कि शिकायत पर अपनी लिखित प्रतिक्रिया 20 दिसंबर 2022 को या इससे पहले दें. इस प्रतिक्रिया के समर्थन में हलफनामा भी दायर किया जाना चाहिए.’

अक्टूबर में ही नए अध्यक्ष बने हैं रोजर बिन्नी

आपको बता दें कि रोजर बिन्नी ने हाल ही में सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष पद की कुर्सी संभाली है. बिन्नी अक्सर अपने परिवार को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. कई साल पहले भी बेटे स्टुअर्ट बिन्नी के सिलेक्शन पर भी उनके उपर बेटे को टीम में जगह दिलाने के आरोप लगाए गए थे. गौरलतब है कि बिन्नी 1983 वर्ल्ड कप टीम की हिस्सा थे. उन्होंन अपने करियर में कुल 27 टेस्ट और 72 वनडे मैच खेले हैं.

Next Article

Exit mobile version