इंग्लैंड में खेला जाएगा IPL 2021 बाकी बचे मैच? BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली और जय शाह के इस कदम से लगने लगे कयास

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए 31 मैचों को ब्रिटेन में आयोजित करने की संभावना के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड की नीतिगत फैसलों के बारे में भी बातचीत कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2021 9:13 AM

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय (Jay Shah) शाह साउथम्पटन में 18 जून से खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए इंग्लैंड जा सकते हैं. बीसीसीआइ के एक सूत्र ने शनिवार को पीटीआइ-भाषा से कहा कि अभी की योजना के अनुसार बोर्ड अध्यक्ष और सचिव दोनों के डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए साउथम्पटन में मौजूद रहेंगे. उन्होंने कहा कि अभी की योजना के मुताबिक गांगुली और शाह दोनों ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के दौरान वहां मौजूद रहेंगे.

इस दौरान दोनों इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से इंडियन प्रीमियर लीग के बचे हुए 31 मैचों को ब्रिटेन में आयोजित करने की संभावना के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड की नीतिगत फैसलों के बारे में भी बातचीत कर सकते हैं. आइपीएल बायो-बबल में कई खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इस टी-20 लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.

Also Read: Viral Video: बिना बैट के बच्चे ने की ऐसी बल्लेबाजी कि लोगों को अपनी आंखों पर ही नहीं हुआ यकीन, बाताया भविष्य का सचिन
IPL 2021 को लेकर पीटरसन ने कही ये बात 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन चाहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग के इस साल के स्थगित मैचों का आयोजन यूएइ की जगह सितंबर में इंग्लैंड में कराये जाये. पीटरसन का मामना है कि आइपीएल को ब्रिटेन में स्थानांतरित करना निर्णय सबसे अच्छा होगा, क्योंकि भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 14 सितंबर को खत्म होगी और उसके बाद इसके लिए समय होगा.

पीटरसन ने कहा कि मैंने देखा है कि लोग सितंबर में आइपीएल के बचे हुए मैचों के आयोजन को यूएइ में करने की बात कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इसका आयोजन इंग्लैंड में होना चाहिए. पीटरसन ने ‘बेटवे’ के लिए अपने कॉलम में लिखा कि इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के बाद थोड़ा समय होगा. भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पहले से ही यहां होंगे, इसके साथ ही इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी उपलब्ध होंगे.

Next Article

Exit mobile version