17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला टीम कोच पर नहीं थम रहा विवाद, BCCI के बॉस सौरव गांगुली भी हुए नाराज, इस बात पर जताई हैरानी

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रमन को हटाने पर औपचारिक रूप से निराशा और नाराजगी व्यक्त की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के पूर्व कप्तान ने इस फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया क्योंकि भारत ने पिछले आईसीसी आयोजन के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने डब्ल्यू. वी रमन को भारतीय महिला टीम के कोच पद पर बरकरार नहीं रखे जाने को लेकर नाराजगी जताई है. भारत की पूर्व महिला टीम के कोच डब्ल्यूवी रमन की जगह पिछले हफ्ते रमेश पवार को टीम का कोच बनाया गया था. भारतीय महिला टीम ने डब्ल्यूवी रमन के नेतृत्व में टी 20 विश्व कप 2020 के फाइनल में जगह बनाई थी. हालाँकि, क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने एक बदलाव करने का फैसला किया और वे पवार को वापस टीम का कोच बना दिया, जिन्होंने 2018 में टीम इंडिया के साथ काम किया था.

सौरव गांगुली ने जताई हैरानी

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रमन को हटाने पर औपचारिक रूप से निराशा और नाराजगी व्यक्त की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के पूर्व कप्तान ने इस फैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया क्योंकि भारत ने पिछले आईसीसी आयोजन के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. रमन की देखरेख में ही टीम इंडिया ने दिसंबर 2018 से मार्च 2020 तक 5 एकदिवसीय श्रृंखला और इतनी ही T20I श्रृंखला खेली. मिताली राज की अगुवाई वाली टीम को 50 ओवर के प्रारूप में बहुत सफलता मिली क्योंकि उन्होंने पांच में से चार श्रृंखला जीती, उनकी एकमात्र श्रृंखला हार 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घर में आई थी.

Also Read: अनुष्का पर नहीं बॉलीवुड की इस अभिनेत्री पर विराट छिड़कते थे जान, इंटरव्यू में बताया था अपने दिल के अरमान

बता दें कि कोच पद से हटने के बाद डब्ल्यूवी रमन महिला क्रिकेट टीम पर गंभीर आरोप लगाए थें. पूर्व कोच ने इसको लेकर BCCI चीफ सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को चिठ्ठी भी लिखा था. वहीं रमेश पवार को कुछ ही दिन पहले आधिकारिक तौर पर भारतीय महिला टीम के कोच के रूप में नियुक्त किया गया है और वह इंग्लैंड से होने वाली सीरीज के लिए यूके के लिए उड़ान भरेंगे. यूके दौरे के बाद, टीम इंडिया एक और पूर्ण श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें