24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रैक्टिस के बाद खुद स्टंप्स और बॉल ले जाते हैं कोच राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली ने खोला अनोखा राज

BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ की तारीफ करते हुए उनके बारें में मजेदार किस्सा सुनाया है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारतीय क्रिकेट को निखारने का शानदार काम किया है. इससे पूरी दुनिया में उनकी वाहवाही हो रही है. यही कारण है कि उन्हें रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया का कोच बनाया गया. वहीं राहुल द्रविड़ के कोच बनते ही भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. वनडे में विराट कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम की कामान सौंपा गया है. वहीं अब BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने राहुल द्रविड़ को लेकर एक मजेदार बात बतायी है.

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक नीजी टीवी चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में बताया कि हाल ही में खेले गए कानपुर टेस्ट के बाद राहुल द्रविड़ खुद ही स्टंप्स और बॉल उठाकर ड्रेसिंग रूम ले जा रहे थें. सौरव गांगुली ने कहा कि टीम के प्रैक्टिस के बाद वह खुद ही स्टंप्स और बॉल उठाकर ले जा रहे थें. कैमरामैन के लिए इससे बढ़िया सीन और क्या हो सकता है. वह ऐसे दृश्य देखकर खुश होंगे. द्रविड़ के तारीफों की पुल बांधते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि वह खुशमिजाज और कर्मठ स्पोर्ट्सपर्सन है.

Also Read: टीम इंडिया ने जब अंग्रेजों से लिया अपने अपमान का बदला, इंग्लैंड को उनके घर में ही चटायी धूल

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही मैच में डेब्यू करने वाले गांगुली-द्रविड़ लंबे समय तक एक-दूसरे के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर चुके हैं. बीते माह रवि शास्त्री की विदाई के बाद द्रविड़ को टीम का हेड कोच बनाया गया. वहीं हेड कोच बनने के बाद राहुल द्रविड़ के देखरेख में टीम इंडिया ने पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंज की सुपड़ा साफ किया तो उसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया. अपने पहले ही मिशन में कोच द्रविड़ को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. वहीं अब टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है जहां टीम और कोच दोनों की कड़ी परीक्षा होने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें