भारत के श्रीलंका दौरे पर कोरोना की काली छाया, स्थगित हो सकता है वन डे सीरीज, सौरव गांगुली ने दी ये जानकारी
भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला 17 जुलाई तक के लिए स्थगित कर हो सकती है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि श्रीलंका टीम के कैंप में कोरोना का केस पाये जाने के बाद सीरीज को स्थगित किया जा सकता है.
भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से शुरू होने वाली एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 17 जुलाई तक के लिए स्थगित हो सकती है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि श्रीलंका टीम के कैंप में कोरोना का केस पाये जाने के बाद सीरीज को स्थगित किया जा सकता है.
India-Sri Lanka ODI series likely to be postponed to July 17, due to COVID19 cases in the Sri Lankan camp: BCCI president Sourav Ganguly to ANI
(file photo) pic.twitter.com/PJzuhEY0rN
— ANI (@ANI) July 9, 2021
गौरतलब है कि भारत की एक टीम जिसका नेतृत्व शिखर धवन कर रहे हैं फिलहाल श्रीलंका दौरे पर है. वहां टीम इंडिया तीन वन डे और तीन टी-20 खेलने वाली है. वनडे मैच 13,16, 18 जुलाई को खेला जाना था, जबकि टी-20 मैच 21,23 और 25 जुलाई को खेला जाना है. सारे मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जायेंगे.
Posted By : Rajneesh Anand