14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में कोरोना विस्फोट के बीच सौरव गांगुली चाहते हैं कुछ ऐसा करना

India vs England, cricket series, BCCI President, Sourav Ganguly भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी से उपजी परिस्थितियों के बाद भी बोर्ड यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी कोशिश करेगा कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू शृंखला का आयोजन भारत में ही हो.

कोलकाता : भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 महामारी से उपजी परिस्थितियों के बाद भी बोर्ड यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी कोशिश करेगा कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू शृंखला का आयोजन भारत में ही हो.

उन्होंने उम्मीद जतायी घरेलू टूर्नामेंटों को भी किसी समय शुरू किया जा सकेगा. भारत में कोरोना वायरस के मामले 60 लाख को पार गये है जिसमें से 95,000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. इंग्लैंड को अगले साल जनवरी और मार्च के बीच पांच टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारत का दौरा करना है.

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में यूएई में इंग्लैड के खिलाफ शृंखला आयोजित करने के विकल्प के बारे में पूछे जाने पर कहा, हमारी प्राथमिकता यही है कि यह (इंग्लैंड के खिलाफ शृंखला) भारत में हो. हम इसे भारतीय मैदानों पर करने की कोशिश करेंगे. यूएई में यह फायदा है कि वहां तीन स्टेडियम हैं (अबू धाबी, शारजाह और दुबई).

Also Read: शशि थरूर ने संजू सैमसन को बताया अगला धौनी, भड़के गौतम गंभीर, श्रीसंत

बीसीसीआई ने हाल ही में अमीरात क्रिकेट बोर्ड से वहां मैच करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये थे. गांगुली ने कहा, मुंबई में भी हमारे पास ऐसी सुविधा है जहां सीसीआई, वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम है. हमारे पास ईडन गार्डन भी है. हमें एक बायो बबल (जैव-सुरक्षित माहौल) बनाना होगा.

हम अपनी क्रिकेट भारत में ही खेलना चाहते है. लेकिन हम कोरोना वायरस की स्थिति पर भी निगरानी रखे हुए हैं. उन्होंने कहा, पिछले छह महीने हर काम के लिए मुश्किल रहे हैं. आप चाहते हैं कि आपके यहां क्रिकेट का आयोजन हो. आप चाहते हैं कि जीवन वापस सामान्य हो जाए, इसमें खिलाड़ी भी शामिल हैं.

Also Read: जब पोंटिंग के मजाक उड़ाने पर ‘सिक्सर किंग’ तेवतिया ने कहा था – ‘अपने हक के लिये लड़ेंगे’

लेकिन आप यह भी चाहते हैं कि कोविड-19 की स्थिति पर करीबी नजर रखी जाएं. बीसीसीआई ने 2019-20 में पुरुषों और महिलओं के 2036 घरेलू मैचों का आयोजन किया. अगर चीजें सामान्य रहती तो रणजी ट्रॉफी, दलीप ट्रॉफी, अंडर -23 सीके नायडू ट्रॉफी, विजय हजारे, देवधर ट्रॉफी, और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंटों को आयोजन हो रहा होता.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें