13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCI ने चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति को किया बर्खास्त, मांगा आवेदन

बीसीसीआई ने चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली भारतीय राष्ट्रीय पुरुष चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है. साथ ही पांच पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. बीसीसीआई ने आवेदनकर्ताओं के लिए कुछ मानदंड तय किये हैं और वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए लिंक भी उपलब्ध करा दिया है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को चेतन शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है. साथ ही सीनियर पुरुष टीम के लिए राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के मुताबिक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर, 2022 है.

आवेदन के लिए रखी ये शर्तें

बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि जो उम्मीदवार उक्त पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपने आवेदन पर विचार करने के लिए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा. आवेदनकर्ता को कम से कम 5 साल पहले खेल से संन्यास लिया होना चाहिए. आवेदन 28 दिसंबर 2022 को शाम छह बजे तक जमा किया जा सकता है.

Also Read: एमएस धोनी की फिर होगी टीम इंडिया में एंट्री? टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बीसीसीआई बना रहा बड़ा प्लान
पांच पोस्ट के लिए मांगे आवेदन

बीसीसीआई ने पांच पोस्ट के लिए आवेदन मांगे हैं. अन्य मानदंड में यह भी है कि आवेदनकर्ता कोई भी व्यक्ति जो कुल 5 वर्षों के लिए किसी भी क्रिकेट समिति (जैसा कि बीसीसीआई के नियमों और विनियमों में परिभाषित है) का सदस्य रहा है, पुरुषों की चयन समिति का सदस्य बनने के लिए पात्र नहीं होगा. आवेदनकर्ता को कम से कम सात टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 वनडे इंटरनेशनल और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेला होना चाहिए. बीसीसीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन के लिए लिंक भी उपलब्ध कराया गया है.

काफी कम समय का रहा कार्यकाल

बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की करारी हार के बाद यह बड़ा फैसला लिया है. चेतन के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम 2021 में खेले गये टी20 विश्व कप के नॉकआउट चरण में भी नहीं पहुंच पाई थी. इसके अलावा वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी हार गयी थी. चेतन (उत्तर क्षेत्र), हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) का राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में कार्यकाल बहुत कम दिन का रहा.

Also Read: रोहित शर्मा और एमएस धोनी में कौन बेहतर कप्तान, बीसीसीआई चीफ रोजर बिन्नी ने दिया यह जवाब
चार साल का होता है चयन समिति का कार्यकाल

इनमें से कुछ की नियुक्ति 2020 तो कुछ कि 2021 में की गयी थी. एक सीनियर राष्ट्रीय चयनकर्ता का कार्यकाल अमूमन चार साल का होता है और उसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. अभय कुरूविला का कार्यकाल समाप्त होने के कारण पश्चिम क्षेत्र से कोई चयनकर्ता नहीं था. पीटीआई ने 18 अक्टूबर को बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक के बाद खबर दी थी कि चेतन को बर्खास्त किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें