सैमी पर आईपीएल में नस्लभेदी टिप्पणियों को लेकर बीसीसीआई ने कही ये बात

सैमी के आईपीएल में नस्लभेदी टिप्पणियों को लेकर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह कई साल पहले हुआ था.

By Sameer Oraon | June 8, 2020 3:00 PM

अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद मामला गर्म हो गया है, कई पूर्व खिलाड़ियों ने नस्लभेदी टिप्पणियों को लेकर अपना अक्रोश दिखा चुके हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने इस पर बड़ा खुलासा करते हुए था कि मुझे और तिसारा परेरा को भी आईपीएल के दौरान कालू कहा जाता था. अब इसी मसले पर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह कई साल पहले हुआ था, और इस बारे में हमें कोई जानकारी नहीं है कि इसका जिम्मेदार कौन है.

लेकिन बीसीसीआई हमेशा इस संबंध में अपने खिलाड़ियों को शिक्षित करता है कि इस तरह की नस्लभेदी विवादों से दूर रहे. लेकिन अगर यह दर्शकों की तरफ से हुआ है तो इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते. फिर भी हम कोशिश करेंगे कि इस तरह की घटना दोबारा न हो.

सनराइजर्स हैदराबाद फ्रैंचाइजी ने भी इस मामले पर कहा है कि सैमी जिस घटना का जिक्र कर रहे हैं वो शायद दर्शकों के द्वारा किया गया होगा किसी खिलाड़ी के द्वारा नहीं. लेकिन उसके साथी खिलाड़ी टी सुमन ने इस के बारे में यह बात कह कर हवा दे दी कि यह बातें मजाक में कही गयी होगी.

वहीं इरफान पठान ने भी इस मामले पर बात करते हुए कहा है कि मुझे नहीं पता कि सैमी के साथ क्या हुआ है. लेकिन मैंने भी नोटिस किया है कि मेरे जो दोस्त दक्षिण भारत से हैं वो भी जब उत्तर भारत में खेलने के लिए आते हैं तो उन्हें भी इस तरह की टिप्पणियों का सामना करना पड़ता है. दर्शकों की तरफ से मेरे साथ भी ऐसा हुआ है. जो दर्शक ऐसा करते हैं उन्हें खुद भी ये पता नहीं रहता कि वो क्या कर रहे हैं. उन्हें लगता है कि वो ऐसे में ज्यादा फनी लगेंगे इसलिए वो इस तरह की हरकत कर बैठते हैं. लेकिन इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए.

बता दें कि नस्लभेदी टिप्पणियों को लेकर क्रिस गेल भी अपना विरोध जता चुके हैं. उन्होंने कहा था कि इस तरह की घटना सिर्फ फुटबॉल में ही नहीं क्रिकेट में भी होती है. जबकि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट भी अमेरिका में आयोजित इस आंदोलन में हिस्सा ले चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version