IPL के बीच टीम इंडिया को लेकर BCCI ने किया बड़ा बदलाव, Adidas बनी भारतीय क्रिकेट टीम की नयी किट स्पॉन्सर

Team India: BCCI ने भारतीय किक्रेट टीम की नयी किट स्पॉन्सर के रूप में दिग्गज स्पोर्ट्सवियर एडिडास के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है. अब टीम इंडिया की जर्सी पर एडिडास का लोगो दिखाई देगा.

By Sanjeet Kumar | May 22, 2023 12:02 PM

BCCI announces Adidas as India’s new kit sponsor: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सचिव जय शाह ने सोमवार को टीम इंडिया की नयी किट स्पॉन्सर की घोषणा की. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम की नयी किट स्पांसर एडिडास (Adidas) होगी. फिलहाल भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2023 में अपने फ्रेंचाइजी टीमों की जर्सी में दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद वे 2023 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की नयी जर्सी में दिखाई दे सकते हैं.

जय शाह ने ट्वीट कर दी जानकारी

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि किट स्पॉन्सर के तौर पर बीसीसीआई ने एडिडास कंपनी के साथ करार किया है. हम क्रिकेट खेल को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. हम दुनिया की सबसे बड़ी स्पोर्ट्सवियर कंपनी के साथ करार करके काफी खुश है.’ बता दें कि अब भारतीय टीम की जर्सी पर एडिडास का लोगो दिखाई देगा. इससे पहले बीसीसीआई की यह डील किलर के साथ थी. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई और एडिडास के बीच यह डील जून 2023 से 5 साल के लिए करार की गई है.


बीसीसीआई लगातार बदल रही है किट स्पॉन्सर

गौरतलब है कि बीसीसीआई पिछले कुछ सालों से लगातार अंतराल में किट स्पॉन्सर बदल रहा है. 2020 में नाइकी के साथ करार खत्म होने के बाद BYJUS और MPL जैसे स्पॉन्सर की एंट्री हुई. वहीं एमपीएल का करार बीसीसीआई से साल 2023 के अंत तक का था, लेकिन बीच में ही उन्होंने इस कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने का फैसला किया, जिसके बाद किलर भारतीय क्रिकेट टीम का किट स्पॉन्सर बना. एमपीएल भारतीय बोर्ड को 65 लाख प्रति मैच और 9 करोड़ तीन साल के सौदे के लिए रॉयल्टी के रूप में भुगतान कर रहा था. किलर के साथ बीसीसीआई ने पांच महीने का करार किया था.

आईपीएल के बाद WTC फाइनल खेलेगी टीम इंडिया

आईपीएल के तुरंत बाद भारतीय टीम को सबसे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के ‘द ओवल’ स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद एशिया कप और ODI वर्ल्डकप 2023 जैसे बड़े टूर्नामेंट होने है. वर्ल्डकप का आयोजन भारत में होना है.

Also Read: Asia Cup से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हेड कोच का किया एलान, इस दिग्गज को दी कमान

Next Article

Exit mobile version