Asia Cup से पहले जय शाह ने राहुल द्रविड़ के साथ की ‘सीक्रेट’ मीटिंग, इन अहम मुद्दों पर हुई बात
Indian Cricket Team: बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ मीटिंग की है. दोनों के बीच यह मीटिंग मियामी में हुई. आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले हुई इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है.
Jay Shah & Rahul Dravid Meeting: भारतीय क्रिकेट टीम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बीसीसीआई सचिव जय शाह और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के बीच एक लंबी मीटिंग हुई. दोनों के बीच ये मीटिंग मियामी में हुई. जानकारी के मुताबिक, जय शाह और राहुल द्रविड़ के बीच आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए ये मीटिंग हुई हैं. इसके अलावा टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के फिटनेस पर बात हुई.
जय शाह और कोच राहुल द्रविड़ की सीक्रेट मीटिंग
क्रिकबज की अनुसार, बीसीसीआई सचिव जय शाह किसी निजी काम से अमेरिका गए थे. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ 2 घंटे तक सीक्रेट मीटिंग की और उन्होंने यह स्पष्ट कहा है कि किसी भी सूरत में विश्व कप को हल्के में नहीं लेना है और इस बार हर हाल में विश्व कप जीतना है. दरअसल, पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने 5 टी20 मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया. भारतीय टीम की इस हार के बाद कोच और मैनेजमेंट पर काफी सवाल उठे. बहरहाल, आगामी एशिया कप और वर्ल्ड कप को देखते हुए बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के बीच मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है.
जय शाह और राहुल द्रविड़ के बीच इस मुद्दे पर हुई बात
आपको बता दें कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम का चयन होना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों के चयन और फिटनेस पर बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के बीच मीटिंग में बात हुई. सूत्रों के अनुसार चयन आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 के बाद हो सकता है, जहां जसप्रीत बुमराह लगभग 11 महीने के बाद मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं. वहीं एशिया कप से पहले 24 अगस्त से बेंगलुरु के अलूर में टीम इंडिया का कैंप भी होने वाला है.
गौरतलब है कि एशिया कप का आयोजन 30 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक किया जाएगा. हालांकि, यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. जिसके 4 मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे. भारतीय टीम अपने एशिया कप अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 2 सितंबर को खेला जाएगा.
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर क्या है अपडेट?
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने हाल ही में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में अभ्यास मैच में हिस्सा लिया था. एनसीए प्रबंधकों का चयनकर्ताओं से दोनों को लेकर कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि दोनों में से किसी भी खिलाड़ी ने मैच फिटनेस हासिल नहीं की है. एनसीए से औपचारिक मंजूरी अभी भी मिलना बाकी है. उम्मीद है कि एनसीए चयन बैठक से पहले बीसीसीआई और चयनकर्ताओं दोनों को सूचित करेगा.
एशिया कप 2023 शेड्यूल
30 अगस्त – पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान (पाकिस्तान)
31 अगस्त – बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी (श्रीलंका)
2 सिंतबर – पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी (श्रीलंका)
3 सिंतबर – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, लाहौर (पाकिस्तान)
4 सिंतबर – भारत बनाम नेपान, कैंडी (श्रीलंका)
5 सिंतबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर (पाकिस्तान)
सुपर 4
6 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, लाहौर (पाकिस्तान)
9 सिंतबर – बी1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)
10 सिंतबर – ए1 बनाम ए2, कोलंबो (श्रीलंका)
12 सिंतबर – ए2 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)
14 सिंतबर – ए1 बनाम बी1, कोलंबो (श्रीलंका)
15 सिंतबर – ए1 बनाम बी2, कोलंबो (श्रीलंका)
17 सिंतबर – फाइनल, कोलंबो (श्रीलंका)