आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों को लेकर बीसीसीआई ने फैसला ले लिया. बीसीसीआई ने आमसभा में फैसला लिया है कि आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच यूएई में होंगे. इसके साथ ही आमसभा में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भी बड़े फैसले लिये गये. 50 मिनट तक चली आमसभा की बैठक में क्या कुछ खास हुआ, आइये 10 प्वाइंट में जानें.
1. बीसीसीआई की आमसभा ने सितंबर में यूएई में आईपीएल की बहाली को मंजूरी दी.
2. आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच में यूएई में होंगे.
3. आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच सितंबर से अक्टूबर के बीच यूएई में होंगे.
4. बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप पर अंतिम फैसला लेने के लिये आईसीसी से एक महीने का समय मांगा.
5. आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के तारीखों की घोषणा बाद में होगी.
6. आईपीएल 18 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच होने की संभावना.
7. बैठक में अधिकारियों ने कहा, टी20 विश्व कप अक्टूबर के आखिर में भारत में हो, लेकिन अभी उस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है.
8. बीसीसीआई एक जुलाई तक का समय मांगेगा, जिसके बाद एक और एसजीएम बुलाई जायेगी ताकि यह फैसला लिया जा सके कि टी20 विश्व कप भारत में होगा या नहीं.
9. बैठक में कर में छूट का मामला उठाया गया. आईसीसी कर में छूट चाहती है.
10. बीासीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला एक जून को आईसीसी बोर्ड की बैठक में भाग लेने दुबई जायेंगे जिसमें भारत में होने वाले टी20 विश्व कप पर भी बात होगी.
posted by – arbind kumar mishra