BCCI ने अनोखे अंदाज में बताया कोरोना वायरस से कैसे करें खुद का बचाव
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से क्रिकेटरों के कई तसवीरें शेयर कर बताया है कि कोरोना से बचाव के लिए क्या करना है क्या नहीं.
नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 649 हो गए और अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश से एक-एक शख्स की मौत हुई है. कोरोना वायरस के संक्रमण की गति लगातार बढ़ती जा रही है. इसके चैन को तोड़ने के लिए भारत सरकार की ओर से 21 दिनों तक पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गयी है.
इस बीच कोरोना के बचाव के भी कई उपायों पर खबरें आ रही हैं. देश-विदेश के विशेषज्ञ डॉक्टर भी लोगों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कई उपाय बता रहे हैं. बॉलीवुड स्टार से लेकर साहित्यकार भी लोगों को कोरोना से घबराने नहीं, बल्कि उससे बचने के उपाये बता रहे हैं. इस बीच बीसीसीआई ने भी एक अनोखे अंदाज में कोरोना से बचाव के उपाय बताया है. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से क्रिकेटरों के कई तसवीरें शेयर कर बताया है कि कोरोना से बचाव के लिए क्या करना है क्या नहीं.
बीसीसीआई की ओर से जो तसवीरें शेयर की गयी हैं, काफी मजेदार भी हैं. तसवीरों में टीम इंडिया से बाहर चल रहे महेंद्र सिंह धौनी की भी तसवीर बीसीसीआई ने शेयर की है. आपको याद होगा धौनी की तसवीर शेयर नहीं करने को लेकर बीसीसीआई की सोशल मीडिया में खुद आलोचना हुई थी.
गौरतलब है कि मंत्रालय ने बताया कि 649 कुल मामलों में 47 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कोरोना वायरस के सबसे अधिक 124 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं जिनमें तीन विदेशी भी शामिल हैं. इसके बाद केरल में 118 मामले दर्ज हुए जिनमें आठ विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
कैसे बचें कोरोना सेHow to battle Coronavirus – A friendly Guide😎 pic.twitter.com/wbtpSMte6t
— BCCI (@BCCI) March 26, 2020
✅ Stay indoors 🏠
— BCCI (@BCCI) March 26, 2020
❌ DO NOT venture out pic.twitter.com/9AXCrOIeLG
Help with household chores 🙌 pic.twitter.com/BJApOZ99Fu
— BCCI (@BCCI) March 26, 2020
Pass on important information to everyone🗣️ pic.twitter.com/AqghBblgif
— BCCI (@BCCI) March 26, 2020
If you HAVE to get out, maintain distance ⬅️➡️ pic.twitter.com/0EVcwlGntX
— BCCI (@BCCI) March 26, 2020