भारतीय महिला टीम बांग्लादेश दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज नहीं जीत सकी. तीसरा और आखिरी मुकाबला टाई रहा. इसके बाद सीरीज एक-एक से बराबरी पर छूटा. मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अंपायरिंग की जमकर आलोचना की. मैच के बाद ट्रॉफी शेयर करते समय भी हरमनप्रीत ने बांग्लादेशी समकक्ष को कुछ शब्द कहे, जो निश्चित रूप से उन्हें अच्छा नहीं लगा. हरमनप्रीत की इस प्रतिक्रिया की काफी आलोचना हो रही है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि हरमनप्रीत ने फोटो सत्र में भी बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर टिप्पणी की, जिससे पूरी बांग्लादेश टीम अपने ड्रेसिंग रूम में लौट गयी.
भारत के दिग्गज खिलाड़ी और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मदन लाल ने अब बीसीसीआई से सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने भारतीय कप्तान को उनके खराब व्यवहार के लिए लताड़ा है. हरमनप्रीत कौर तीसरे मैच में अंपायरिंग के स्तर से काफी निराश थीं. आउट होने के बाद उन्होंने अपने बल्ले को स्टंप पर दे मारा था. ऐसे दो अन्य उदाहरण थे जहां भारत के बल्लेबाजों को विवादास्पद अंपायरिेग के कारण निराश होना पड़ा था. 34 वर्षीय खिलाड़ी ने ट्रॉफी के साथ फोटो सेशन के दौरान बांग्लादेश के खिलाड़ियों का अनादर करने से पहले मैच के बाद बातचीत में अंपायरों की आलोचना की थी.
Also Read: INDW vs BANW: हरमनप्रीत कौर के व्यवहार पर बांग्लादेश की कप्तान ने दी प्रतिक्रिया, कह दी यह बात
मैच के एक दिन बाद वायरल हुए एक वीडियो में, भारत के कप्तान को स्पष्ट रूप से ट्रॉफी शेयर करने के लिए अंपायरों को भी बुलाते हुए देखा जा सकता है. मतलब हरमनप्रीत ने अंपायरों को बांग्लादेश टीम का हिस्सा बताने का प्रयास किया. इसके बादअपमानित बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्तान ने अपने खिलाड़ियों से फोटो सेशन से चले जाने का आग्रह किया. 1983 विश्व कप विजेता खिलाड़ी मदन ने ट्विटर पर इस व्यवहार के लिए हरमनप्रीत की आलोचना की है और बीसीसीआई से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
Bangladesh-W captain & her team left the photo session after Indian-W captain Harmanpreet Kaur told them,
-“Why you are only here? You haven't tied the match. The umpires did it for you. Call them up! We better have photo with them as well.”BCB to notify BCCI & ICC soon. pic.twitter.com/PnyEQxoYuC
— SazzaDul Islam (@iam_sazzad) July 23, 2023
मदन लाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा कि बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ हरमनप्रीत का व्यवहार दयनीय था. वह खेल से बड़ी नहीं है. इससे भारतीय क्रिकेट का नाम खराब हुआ है. बीसीसीआई को बहुत सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए. हरमनप्रीत के व्यवहार के बारे में बात करते हुए निगार ने भारतीय कप्तान की आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘यह पूरी तरह से उनकी (हरमनप्रीत कौर की) समस्या है. मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है. एक खिलाड़ी के रूप में, वह बेहतर शिष्टाचार दिखा सकती थीं. मैं आपको नहीं बता सकती कि क्या हुआ, लेकिन वहां (फोटोग्राफ के लिए) अपनी टीम के साथ रहना सही नहीं लगा. यह सही माहौल नहीं था. इसलिए हम वापस चले गए. क्रिकेट अनुशासन और सम्मान का खेल है.’
Harmanpreet’s behaviour against the Bangladesh women’s team was pathetic. She is not bigger than the game. She got a very bad name for Indian cricket. BCCI should take very strict disciplinary action.
— Madan Lal (@MadanLal1983) July 23, 2023
हरमनप्रीत की अगुवाई में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश दौरे पर तीन टी20 मैचों की सीरीज भी खेली. भारत ने 2-1 से वह सीरीज जीत ली थी. आखिरी वनडे में मैच टाई होने पर हरमनप्रीत ने कहा कि हम खराब अंपायरिंग का शिकार हुए. अगर अंपायरिंग का स्तर सही होता तो निश्चित रूप से हम मैच और सीरीज दोनों जीत जाते. बीसीसीआई और आईसीसी ने अभी तक इस घटना पर अपने बयान की घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्टों का दावा है कि उन पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया जा सकता है और साथ ही डिमेरिट अंक भी दिए जा सकते हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें हरमनप्रीत किसी को भारत और बांग्लादेश की टीमों के सीरीज के अंत के फोटोशूट में शामिल होने के लिए कह रही हैं. ESPNCricinfo द्वारा यह बताया गया कि भारत के कप्तान ने फोटोशूट के दौरान चिल्लाकर कहा, ‘अंपायरों को भी लाओ’, यह सुझाव देते हुए कि अंपायर भी बांग्लादेश टीम का हिस्सा हैं, इसलिए, उन्हें भी तस्वीरों में शामिल किया जाना चाहिए. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने लगभग पुष्टि कर दी है कि हरमनप्रीत ने इन पंक्तियों में से कुछ कहा था. भारतीय कप्तान के इस तरह के कृत्य ने उनकी बांग्लादेशी समकक्ष निगार निगार सुल्ताना को अपनी टीम को ड्रेसिंग रूम में वापस ले जाने के लिए बाधित किया.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना से भी उक्त घटना के बारे में पूछा गया. मंधाना ने पुष्टि की कि हरमनप्रीत ने अंपायरों के खिलाफ कुछ शब्द कहे लेकिन बांग्लादेश के कप्तान या टीम पर कुछ भी नहीं कहा. मंधाना ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान के बारे में कुछ कहा है. मैंने जो कुछ भी सुना है, उससे लगता है कि उन्होंने अंपायरिंग के बारे में कुछ कहा है. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने उनके (बांग्लादेश के खिलाड़ियों) बारे में कुछ कहा है.’ मंधाना ने प्रेस वार्ता में कहा, ‘हमें उन चीजों के बारे में बात नहीं करनी चाहिए जो मैच के दौरान नहीं हुई थीं. मैच के बाद चीजें कैमरे पर नहीं थीं, यह कुछ ऐसा है जो मैच के बाद की प्रस्तुति के बाद हुआ, इसलिए आइए इसके बारे में बात न करें.’