Loading election data...

रोहित vs कोहली के बीच जारी डिबेट पर BCCI का बयान, कपिल-गावस्कर और सचिन-गांगुली का दिया उदाहरण

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि ‘खिलाड़ियों को लेकर ऐसी चर्चा होती रहती हैं ये कोई बात नयी नहीं है. कपिल देव और गावस्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बीच भी ऐसी चर्चाएं होती रहती थीं, लेकिन बोर्ड कभी इसके बारे में नहीं सोचता.

By Contributor | August 5, 2022 1:38 PM
an image

भारतीय क्रिकेट टीम (Cricket) के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली दोनों ही अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. दोनों ही कमाल के बल्लेबाजी करते हैं और अबतक इनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. विराट कोहली को अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम में जगह मिली थी. कोहली ने अपने करियर की शुरुआत से ही धाक जमाए रखा, वहीं साल 2013 में रोहित शर्मा के करियर का टर्निंग प्वाइंट आया जब उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का मौका मिला. दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए खूब रन बनाए जिसके बाद चर्चा होने लगी कि कौन ज्यादा बेहतर है.

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

कोहली बनाम रोहित की यह डिबेट नयी नहीं है. सोशल मीडिया के आने पर फैंस ऑनलाइन ही अपने-अपने विचार व्यक्त कर अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ी को सपोर्ट करते रहते हैं. इस डिबेट पर अब बीसीसीआई (BCCI) कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने अपनी राय दी है. सीनियर जर्नलिस्ट विमल कुमार से बात करते हुए बीसीसीआई अधिकारी ने कहा कि ‘खिलाड़ियों को लेकर ऐसी चर्चा होती रहती हैं ये कोई बात नयी नहीं है. कपिल देव और गावस्कर से लेकर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के बीच भी ऐसी चर्चाएं होती रहती थीं, लेकिन बोर्ड कभी इसके बारे में नहीं सोचता.

Also Read: Virat Kohli के समर्थन में उतरे Rohit Sharma, खराब फॉर्म पर सवाल उठाने वालों को दिया करारा जवाब

सोशल मीडिया की वजह से होती हैं ऐसी बातें

धूमल ने आगे बताया ‘देखिए हम इसके बारे में कभी सोचते नहीं है. ये तो फैंस के विचार हैं. जब आप किसी खिलाड़ी के साथ दिल से जुड़े होते हैं तब आप ऐसी बातें करते हैं. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप खुलकर कुछ भी बोल सकते हैं. जब इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट प्रेस था तब ऐसा नहीं हो पाता था. सोशल मीडिया की वजह से ऐसी चीजें ज्यादा खुलकर सामने आ रही हैं जिस वजह से हमें ये ज्यादा लग रहा है. मगर हमेशा से ही ये रहा है, हम सुनते थे गावस्कर साहब और कपिल पाजी के बारे में कभी सौरव-सचिन के बारे में आता था. तो ये तो चलता रहता है. सोशल मीडिया पर ये चीजें ज्यादा बढ़-चढ़कर सामने आती है.’

Exit mobile version