25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BCCI की सख्ती का दिख रहा असर, रवींद्र जडेजा ने रणजी ट्रॉफी खेलने के दिए संकेत

Ravindra Jadeja: बीसीसीआई की कड़ाई का असर अब दिखने लगा है. चैंपियंस ट्रॉफी की घोषणा के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और केएल राहुल ने घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाई, लेकिन रवींद्र जडेजा ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने रविवार को राजकोट में सौराष्ट्र की टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया.

Ravindra Jadeja: बीसीसीआई की कड़ाई का असर अब दिखने लगा है. चैंपियंस ट्रॉफी की घोषणा के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली और केएल राहुल ने घरेलू क्रिकेट से दूरी बनाई, लेकिन रवींद्र जडेजा ने ऐसा नहीं किया. उन्होंने रविवार को राजकोट में सौराष्ट्र की टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी का दूसरा सत्र शुरू होना है और सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच पहला मैच खेला जाना है, ऐसे में अब जडेजा का रणजी ट्रॉफी मैच में खेलना तय लग रहा है.इस टीम की कमान जयदेव उनादकट के हाथ में रहेगी. 

जडेजा आखिरी बार सौराष्ट्र के लिए जनवरी 2023 में खेले थे. रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ उस मैच में उन्होंने 8 विकेट लिए थे. जडेजा को शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में चुना गया. उन्होंने पिछले साल बारबाडोस में टी20 विश्व कप में खिताबी जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे के बाद खिलाड़ी के फिट होने पर घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया है. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जयदेव शाह ने रविवार को पीटीआई को बताया, ‘‘जडेजा आज अभ्यास करने के लिए आए हैं. वह अगला मैच खेलेंगे.’’ सौराष्ट्र का रणजी ट्रॉफी के वर्तमान सत्र में अभी तक प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. उसने पांच मैच में केवल एक जीत हासिल की है जबकि दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. अन्य दो मैच ड्रॉ रहे. सौराष्ट्र के अभी तक केवल 11 अंक हैं.

BCCI का वह नियम जो सीनियर खिलाड़ियों के लिए बन गया समस्या

बीसीसीआई के 10 सूत्री नियम सूची में पहला ही प्वाइंट घरेलू क्रिकेट में खेलने को लेकर है. जिसमें राष्ट्रीय टीम में चयन और केंद्रीय अनुबंधों के लिए पात्र बने रहने के लिए खिलाड़ियों को घरेलू मैचों में भाग लेना अनिवार्य बनाया गया है. किसी भी अपवाद पर केवल असाधारण परिस्थितियों में विचार किया जाएगा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर की अनुमति से ही खिलाड़ियों को इससे छूट मिल सकेगी. 

रोहित, ऋषभ और यशस्वी पहले ही कर चुके हैं ऐलान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने के लिए जूझने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जम्मू कश्मीर के खिलाफ मुंबई की अगली रणजी ट्रॉफी के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि की. यशस्वी जायसवाल भी मुंबई की अपनी टीम से जम्मू कश्मीर के खेलेंगे. ऋषभ पंत दिल्ली की टीम से रणजी मैच में खेलेंगे. जहां पंत सौराष्ट्र के खिलाफ दिल्ली की अंतिम एकादश का हिस्सा होंगे, वहीं विराट कोहली चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि केएल राहुल 30 जनवरी से शुरू हो रहे हरियाणा के खिलाफ मैच में कर्नाटक की अपनी टीम से खेल सकते हैं. 

दो चोटिल-एक नियमित नहीं, ये कैसी टीम है? भारतीय स्क्वॉड में इस खिलाड़ी को न चुनने पर भड़के आकाश चोपड़ा

टीम इंडिया में जगह नहीं! तो बिहार का लाल अब पटना में खोलेगा क्रिकेट एकेडमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें