Loading election data...

Omicron News: बीसीसीआई हुआ परेशान, IPL 2022 के लिए टीम मालिकों के साथ जल्द करेगा बैठक

Omicron News, IPL 2022: देश में तेजी फैलते कोरान के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने BCCI की भी चिंता बढ़ा दी है. BCCI जल्द ही IPL 2022 को लेकर टीम मालिकों के साथ बैठक कर सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2021 9:27 AM

IPL 2022: देश में तेजी फैलते कोरान के ओमिक्रॉन वैरिएंट ने भारत की चिंता बढ़ा दी है. विशेषज्ञों ने इसकी रफ्तार को देखते हुए तीसरी लहर फरवरी तक आने की चिंता जताई है. वहीं, ओमिक्रॉन की रफ्तार को देखते हुए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार अलर्ट हो गयी हैं. वहीं ओमिक्रॉन की रफ्तार ने BCCI ने की चिंता भी बढ़ा दी है. BCCI पहले ही एलान कर चुका है कि IPL का अगला सीजन भारत में ही खेला जाएगा, वहीं अगर उस समय ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते हैं तो इतने बड़े लीग पर भी उसका असर पड़ेगा.

बीसीसीआई अगले महीने देश में इंडियन प्रीमियर लीग टीम के मालिकों के साथ बैठक कर इस टूर्नामेंट के 2022 सीजन के आयोजन पर चर्चा कर सकता है. भारत में हाल ही में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है और पता चला है कि बोर्ड अप्रैल/मई में देशभर में स्वास्थ्य खतरों के बारे में काफी चिंतित है, जबकि आईपीएल 2022 में होना निर्धारित है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI टीमों के मालिकों के साथ IPL 2022 के सभी पहलूओं पर चर्चा कर सकता है.

Also Read: 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले गेंदबाज को न्यूजीलैंड ने दिखाया बाहर का रास्ता, टीम में नहीं दी जगह

बता दें कि IPL के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शनम होने वाला है. जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी का आयोजन सात और आठ फरवरी को बेंगलुरू में करेगा. यह आईपीएल की आखिरी मेगा नीलामी हो सकती है क्योंकि अधिकांश मूल आईपीएल टीमें अब इसे बंद करना चाहती हैं. कोरोना महामारी के कारण स्थिति खराब नहीं होने की दशा में आईपीएल की मेगा नीलामी भारत में होगी. वहीं ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले बढने की दशा में विदेश यात्रा को लेकर प्रतिबंध हो सकते हैं जिससे भारत में इसे कराना आसान होगा. इस साल आईपीएल में 10 टीमें होंगी चूंकि लखनऊ और अहमदाबाद की नयी टीमें जुड़ गई हैं.

Next Article

Exit mobile version