विराट कोहली को टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए बीसीसीआई में सभी ने कहा था : चेतन शर्मा

विराट कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि बोर्ड ने कोहली से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने लिए कहा था.

By Agency | December 31, 2021 10:44 PM

विराट कोहली की कप्तानी पर छिड़े विवाद में अब टीम के चयनकर्ता चेतन शर्मा भी कूद पड़े हैं आज उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले यह कहा कि विराट कोहली को बीसीसीआई में सभी ने टी-20 का कप्तान बने रहने के लिए कहा था.

विराट कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि बोर्ड ने कोहली से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने लिए कहा था. हालांकि बाद में विराट कोहली ने गांगुली के बयान का खंडन करते हुए कहा था कि उनकी बोर्ड अध्यक्ष से कोई बात नहीं हुई थी और उन्हें वनडे कप्तानी से हटाये जाने के बारे में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये टेस्ट टीम के चयन के लिये चयन समिति की बैठक से डेढ घंटा पहले बताया गया था.

चेतन शर्मा ने शुक्रवार को कहा , जब बैठक शुरू हुई तो यह सभी के लिये हैरानी की बात थी . टी20 विश्व कप शुरू होने से पहले इस तरह की बात सुनने पर क्या प्रतिक्रिया होगी . बैठक में मौजूद सभी लोगों ने उनसे कहा कि टी20 कप्तानी छोड़ने के फैसले पर पुनर्विचार करें. इसके बारे में विश्व कप के बाद बात की जा सकती है. उन्होंने कहा सभी चयनकर्ताओं को उस समय लगा कि इससे विश्व कप में प्रदर्शन पर असर पड़ सकता है.

विराट से कहा गया कि भारतीय क्रिकेट के लिये कप्तान बने रहे. बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह समेत बैठक में मौजूद सभी लोगों ने उनसे यह कहा था. उन्होंने कहा , चयन समिति के सदस्य , बोर्ड अधिकारी सभी वहां थे . सभी ने उनसे कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए कहा था.

गौरतलब है कि आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीन एकदिवसीय मैच के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गयी है. केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे और जसप्रीत बुमराह उपकप्तान होंगे. चेतन शर्मा ने कहा कि हम उसे कप्तानी के लिए तैयार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version