16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG VS AFG Head To Head Record: इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबले से पहले जानें, हेड टू हेड और प्लेइंग 11

इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबला रविवार को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों टीमें भारतीय समयानुसार दो बजे मैदान में आमने सामने होंगे. चलिए मैच से पहले जानते हैं, दोनों टीमों के हेड टू हेड और प्लेइंग 11

विश्व कप अभियान का 13वां मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और अफगानिस्तान के साथ खेल जाएगा. ये मुकाबला 15 अक्टूबर दिन रविवार को खेला जाना है. दोनों टीमें आपस में नई दिल्ली की अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे खेला जाएगा. इंग्लैंड इस मैच में अफगानिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज करके ‘नेट रन रेट’ में सुधार करने की कोशिश करेगी. विश्व कप में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं थी. विश्व कप के पहला मैच 5 अक्टूबर को  अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को नौ विकेट से करारी मात दी थी. जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने मंगलवार को धर्मशाला में बांग्लादेश को 137 रन से हराकर अच्छी वापसी की. रविवार को इंग्लैंड, अफगानिस्तान को हराकर पॉइंट्स टेबल पर वापसी करना चाहेगी. वहीं अफगानिस्तान की बात करें तो लगातार दो मैच हारने के बाद उनके खिलाड़ियों का मनोबल गिरा हुआ प्रतीत हो रहा है. अफगानिस्तान के पहले मैच में बांग्लादेश से 6 विकेट और फिर दूसरे मैच में मेजबान भारत से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अफगानिस्तानी टीम कि खिलाड़ियों की बात करें तो टीम में कई घातक गेंदबाज हैं जो अपने दम पर मैच में उलटफेर ला सकते हैं.

ENG VS AFG: हेड टू हेड रिकॉर्ड 

इंग्लैंड और अफगानिस्तान वनडे में सिर्फ 2 बार आमना-सामना आए हैं. वह भी विश्व कप में दोनों मैचों में इंग्लैंड ने बाजी मारी है. इंग्लैंड और अफगानिस्तान का आमना-सामना आखिरी बार 2019 विश्व कप में हुआ था. उस मैच में इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए 397/6 बोर्ड पर लगा डाले थे. ये मुकाबला राशिद खान जैसे घातक गेंदबाज के लिए किसी बुरे सपने के जैसा था. उन्होंने नौ ओवर में 110 रन दिए. जो विश्व कप में किसी गेंदबाज द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रन थे. राशिद अफगान टीम के सबसे अहम हथियार है. आईपीएल के अलावा कई लीग में भी इनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. गेंदबाजी के अलावा रशीद बल्लेबाजी में भी कमाल दिखते हैं.इस मुकाबले में राशिद को उन्हें अपना असल रूप दिखाना चाहेंगे. विश्व कप से पहले जो रूट बल्लेबाजी के दौरान संघर्ष करते नजर आ रहे थे. विश्व कप आते ही उन्होंने लगातार दो अर्धशतक जड़कर अपनी काबिलियत दिखा दी. 917 रनों के साथ रूट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है.

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11

  • जॉनी बेयरस्टो

  • डेविड मलान

  • जो रूट

  • हैरी ब्रूक

  • जोस बटलर (कप्तान)

  • लियम लिविंगस्टन

  • सैम करन

  • क्रिस वोक्स

  • आदिल रशीद

  • मार्क वुड

  • रीस टॉप्ली

अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11

  • रहमानुल्लाह गुरबाज

  • इब्राहिम जदरान

  • रहमत शाह

  • हश्मतुल्लाह शहीदी (कप्तान)

  • अजमतुल्लाह ओमरजाई

  • मोहम्मद नबी

  • नजीबुल्लाह जदरान

  • राशिद खान

  • मुजीब-उर-रहमान

  • नवीन-उल-हक

  • फजलहक फारूकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें