17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने बहाया पसीना, चीफ कोच राहुल द्रविड़ ने दिये टिप्स, देखें वीडियो

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार है. अभ्यास सत्र में कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया है. राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों को कई टिप्स भी दिये हैं. इसका एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है.

कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले शनिवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में प्रशिक्षण लिया. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में खिलाड़ियों को द्रविड़ की देखरेख में अभ्यास करते देखा गया.

बीसीसीआई ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि हम यहां दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए वांडरर्स में हैं. दूसरा टेस्ट सोमवार से शुरू हो रहा है. उसके बाद टीम इंडिया को यहां एक और टेस्ट मैच और तीन वनडे की सीरीज खेलनी है. वनडे के लिए भी टीम का एलान किया जा चुका है. पहले टेस्ट में भारत ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका को 113 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

Also Read: विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने हरभजन सिंह के लिए साउथ अफ्रीका से भेजा स्पेशल मैसेज, देखे वीडियो

सेंचुरियन में, भारत के तेज गति के आक्रमण ने पहले टेस्ट में 113 रन की जोरदार जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया. भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए, जिसमें केएल राहुल ने शतक बनाया और साथी सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने अर्धशतक बनाया. जवाब में, प्रोटियाज को 197 रन पर आउट कर दिया गया, जिसमें मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए.

भारत दूसरी पारी में सिर्फ 174 रन बना सका लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करके दक्षिण अफ्रीका को 191 रन पर समेट दिया और मेहमान टीम ने 113 रनों से शानदार जीत दर्ज की. खेल के बाद, कप्तान कोहली ने शमी को “दुनिया के शीर्ष तीन सीम गेंदबाजों” में से एक के रूप में सम्मानित किया.

Also Read: विराट कोहली की लाडली वामिका ने पहली बार कहा ‘मम्मा’, इमोशनल हुई अनुष्का, आप भी देखें ये क्यूट VIDEO

कोहली ने कहा कि मोहम्मद शमी पूरी तरह से विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं, मेरे लिए दुनिया के शीर्ष तीन तेज गेंदबाजों में शामिल हैं. उनके 200 विकेट लेने पर मैं बहुत खुश हूं और उनका प्रदर्शन प्रभावशाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें