12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ben Duckett: सहवाग का एक रिकॉर्ड तोड़ दूसरे पर निशाना, यह इंग्लिश बल्लेबाज केवल रिकॉर्ड बना रहा है 

Ben Duckett: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच हेग्ले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला गया. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया. इस मैच में जो रूट (Joe Root) ने सचिन (Sachin Tendulkar) का रिकॉर्ड तोड़ा तो बेन डकेट (Ben Duckett) ने वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) का एक रिकॉर्ड तोड़ दूसरे पर नजर गड़ा दी है.

Ben Duckett: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की Crowe Thorpe Trophy के पहले मैच में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. हेग्ले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेले गए इस टेस्ट में इंग्लिश बल्लेबाज बेन डगेट ने 69 रन बनाए. पहली पारी में 46 तो दूसरी पारी में तेज तर्रार पारी खेलते हुए 18 गेंद में 27 रन बनाए. अपनी इस पारी की बदौलत डकेट ने भारत के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के स्ट्राइक रेट को पार कर गए हैं. यह आंकड़ा साल भर में न्यूनतम 1000 रन पर दर्ज किया गया है. 

साल 2008 में वीरेंद्र सहवाग ने 14 टेस्ट मैचों में कुल 1462 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 85.84 थी. बेन डकेट ने इस साल 15 टेस्ट मैचों में 1042 रन बनाए हैं. इन पारियों के दौरान डकेट का स्ट्राइक रेट 88.08 रहा. हालांकि वीरेंद्र सहवाग अब भी सर्वाधिक स्ट्राइक वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. सहवाग ने 2010 में 90.80 की स्ट्राइक रेट से 1488 रन बनाए हैं. डकेट को अभी इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर में ही दो और मैच खेलने हैं. उनके फॉर्म को देखकर यही लगता है कि सहवाग का यह रिकॉर्ड खतरे में हो सकता है.

एक कैलेंडर वर्ष में उच्चतम स्ट्राइक रेट (न्यूनतम 1000 रन)

90.80 – वीरेंद्र सहवाग 2010 में (1422 रन)

88.08 – बेन डकेट 2024 में (1042* रन)

85.84 – 2008 में वीरेंद्र सहवाग (1462 रन)

82.66 – 2009 में तिलकरत्ने दिलशान (1097 रन)

81.90 – डेविड वॉर्नर 2014 (1136 रन)

81.85 – डेविड वॉर्नर 2015 (1317 रन)

Image 2024 12 01T121028.204
Ben duckett after scoring century against in india in february, 2024. Image: england cricket/x

बेन डकेट ने इंग्लैंड के लिए 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टेस्ट कैरियर शुरू किया था. अब तक 30 टेस्ट मैच खेल चुके डकेट ने 56 पारियों में 2163 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2506 गेंदों का सामना किया है और उनका स्ट्राइक रेट 86.31 का रहा है. बेन ने इस साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ राजकोट टेस्ट में 153 रन बनाए थे. अपने टेस्ट कैरियर में अब तक 4 शतक सहित 19 अर्द्धशतक लगाने वाले बेन डकेट ने इस साल 1042 रन बनाए हैं और साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वे तीसरे स्थान पर हैं.

2024 में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ीमैचपारीरनसर्वोच्च स्कोरशतकअर्द्धशतक
जो रूट1527136126254
यशस्वी जायसवाल12231280214*37
बेन डकेट1528104215325
कमिंदु मेंडिस814966182*53
हैरी ब्रुक101692131732
रचिन रवींद्र102091324024

Joe Root: जो रूट का ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ा सचिन तेंदुलकर का यह रिकॉर्ड

क्राइस्टचर्च का मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियम्सन के 93 रनों की बदौलत पहली पारी में 348 रन बनाए. इंग्लिश टीम ने पहली पारी में हैरी ब्रुक के शानदार 171 रन की बदौलत 499 रन बनाकर 151 रन की लीड ले ली. न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्स ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए और न्यूजीलैंड को 254 रन पर ही रोक दिया. कीवी पारी में डेरिल मिचेल ने 84 तो कप्तान विलियम्सन ने 61 रन बनाए. 104 रन के लक्ष्य के लिए उतरी इंग्लैंड टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 12.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

ENG vs NZ: टी20 अंदाज में खेलकर इंग्लैंड ने जीता टेस्ट, WTC में भी मचाई उथल-पुथल

WTC Rankings: द. अफ्रीका का जलवा, ऑस्ट्रेलिया को हटाकर पहुंचा दूसरे स्थान पर, भारत नंबर 1 पर बरकरार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें