10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ben Stokes: इंग्लैंड के कप्तान के घर चोरी, ट्वीट करके दिखाई तसवीर

इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पाकिस्तान दौरे पर थे और इसी दरम्यान उनके घर में चोरी हो गई. इस घटना पर रोष जताते हुए उन्होंने घटना की जानकारी और अपनी कीमती सामान की फोटोज जारी की हैं.

Ben Stokes Appeal: इंग्लैंड के ऑल राउंडर टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने ट्विटर (X) पर बीती रात भारतीय समयानुसार 10 बजकर 41 मिनट पर अपडेट दिया कि उनके घर में चोरी हो गई. बेन स्टोक्स ने लिखा कि वे पाकिस्तान दौरे पर हैं और कई नकाबपोश लोग मेरे घर पर घुस गए. वे अपने साथ मेरी कई कीमती चीजें उठा कर ले गए है. उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर की रात घटी इस घटना में मेरे कई गहने, कीमती सामान और वैसी चीजें उठाकर ले गए हैं, जिनके साथ मेरा और मेरे परिवार का भावनात्मक लगाव था. वे सारी चीजें बदली नहीं जा सकतीं.

स्टोक्स ने आगे कहा कि यह घटना उस समय हुई, जब मेरी पत्नी और दोनो बच्चे घर पर ही थे. शुक्र है कि उन्हें कुछ नहीं हुआ. इस घटना ने उन्हें बुरी तरह झकझोर दिया है. मैं कल्पना कर सकता हूं कि वह परिस्थिति कैसी रही होगी. बेन स्टोक्स ने चोरी गए सामानों की फोटोज भी शेयर करते हुए लिखा कि इन्हें शेयर करने का मकसद उन्हें वापस पाना नहीं है, बल्कि दोषियों को पकड़ना आवश्यक है. बेन ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें उनके गहने और कीमती अंगूठियां, गले की चेन के साथ कुछ महंगे बैग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं, वे दोषियों को पकड़ने में मदद करें. 

ये घटना उनके घर नॉर्थ ईस्ट के कैसल ईडन एरिया में हुई. उन्होंने घटना पर पुलिस की कार्रवाई पर संतुष्टि जताया और कहा कि पुलिस ने उनके परिवार की मानसिक परिस्थिति का ध्यान रखते हुए काफी सहायता की. बेन स्टोक्स उस समय पाकिस्तान दौरे पर थे. पाकिस्तान ने इस दौरे पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की है. 33 वर्षीय बेन इंग्लैंड की एकमात्र ओडीआई विश्वकप विजेता टीम के अहम सदस्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें