Ben Stokes Injury: इंग्लैंड टीम को लगा बड़ा झटका, स्टोक्स लड़खड़ाने हुए गए मैदान से बाहर
Ben Stokes Injury: बेन स्टोक्स इन दिनों 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेल रहे हैं. जहां से खबर निकल के सामने आ रही है कि बेन स्टोक्स को गंभीर चोट लगी है.
Ben Stokes Injury: बेन स्टोक्स इन दिनों ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेल रहे हैं. जहां से खबर निकल के सामने आ रही है कि बेन स्टोक्स को गंभीर चोट लगी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, स्टोक्स की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें बल्लेबाजी से रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा. चोट की वजह से वह खुस से चलकर मैदान से बाहर जाने में असमर्थ थे. उन्हें मैदान से बाहर जाने के लिए सहारा लेना पड़ा. स्टोक्स की चोट इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका साबित हो सकती है. इंग्लैंड को 21 अगस्त से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
Table of Contents
Ben Stokes Injury: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हैं स्टोक्स
जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि स्टोक्स मौजूदा वक्त में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हैं. ऐसे में इंग्लैंड को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. जैसा की खबर सामने आ रही है कि बेन स्टोक्स को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है. बीते रविवार को द हंड्रेड में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ खेलते हुए नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के स्टोक्स को चोट का सामना करना पड़ा. चोट के बाद स्टोक्स के मैदान से बाहर जाने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी, जिसमें वह दूसरों का सहारा लेते हुए मैदान से बाहर जाते हुए दिख रहे हैं.
ALSO READ: ‘दहेज कितना लोगे बेटा’ मनु भाकर की मां ने की नीरज से मुलाकात, फैंस का सामने आया रिएक्शन
Ben Stokes Injury: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो सकते हैं स्टोक्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टोक्स को सोमवार को स्कैन करवाया था. बताया जा रहा है कि श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टोक्स पहले मैच से बाहर हो सकते हैं. लेकिन अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. अब देखना यह है कि क्या स्टोक्स श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले पाते हैं या नहीं.
ALSO READ: BCCI की राह पर चलेंगे विराट-रोहित, बांग्लादेश सीरीज से पहले खेलेंगे घरेलू क्रिकेट