WPL 2023: बेथ मूनी चोट के कारण महिला प्रीमियर लीग से बाहर, स्नेह राणा करेंगी गुजरात जायंट्स की कप्तानी

WPL 2023। ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज बल्लेबाज बेथ मूनी चोट के कारण महिला प्रीमियर लीग से बाहर हो गयी हैं. उनकी जगह स्नेह राणा को गुजरात जायंट्स का कप्तान बनाया गया है. मूनी टूर्नामेंट के पहले मैच में जब मुंबई के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरी थीं तभी वह पहले ही ओवर में चोटिल हो गयी थीं.

By Agency | March 9, 2023 6:09 PM

बेथ मूनी पिंडली की चोट के कारण बाकी बचे महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं. इसके बाद गुरुवार को भारतीय ऑलराउंडर स्नेह राणा को गुजरात जाइंट्स का कप्तान नियुक्त किया गया. ऑस्ट्रेलिया की मूनी को चार मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी थी. मूनी को पूर्ण फिटनेस हासिल करने में चार से छह हफ्ते का समय लगने की उम्मीद है.

बेथ मूनी ने कही यह बात

बेथ मूनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, मैं वास्तव में गुजरात जाइंट्स के साथ पहले डब्ल्यूपीएल सत्र का इंतजार कर रही थी लेकिन दुर्भाग्य से चोट खेल का हिस्सा है और मैं निराश हूं कि सत्र के बाकी हिस्से से बाहर रहूंगी. उन्होंने कहा कि हालांकि मैं टीम के प्रदर्शन पर नजर रखूंगी और प्रत्येक दिन उनकी हौसलाअफजाई करूंगी. मूनी के स्थान पर गुजरात जाइंट्स ने दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोलवार्ट को टीम में शामिल किया है.

Also Read: WPL 2023: लगातार तीसरा मैच हारी आरसीबी, गुजरात जाइंट्स की पहली जीत, 11 रनों से जीता मैच
लॉरा वोलवार्ट टीम में शामिल

लॉरा वोलवार्ट ने हाल ही में संपन्न 2023 महिला टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के फाइनल तक के सफर के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था. वोलवार्ट छह मैच में तीन अर्धशतक के साथ शीर्ष स्कोरर थी जिससे मेजबान दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा था जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. भारत की स्नेह राणा अब कप्तान होंगी जबकि ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर को उपकप्तान बनाया गया है.

गुजरात का अगला मुकाबला 11 मार्च को

गुजरात जाइंट्स का अगला मुकाबला 11 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स से होगा. दो मैचों में लगातार हार के बाद गुजरात ने बुधवार को रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीत दर्ज की. गुजरात को महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 143 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई की यह रिकॉर्ड जीत थी.

Next Article

Exit mobile version