धनबाद में हर बॉल पर खेला जा रहा सट्टा, पुलिस नहीं कर पा रही कार्रवाई, जानें क्या है वजह ?
आइपीएल क्रिकेट मैच में एक-एक पल पर लाखों के दांव लग रहे हैं. सट्टे का यह कारोबार खुलेआम चल रहा है. कोई मोबाइल से तो कोई लैपटॉप व कंप्यूटर से सट्टा लगा रहे हैं. ऑनलाइन वेबसाइट से लेकर मोबाइल एप्प तक से जमकर सट्टेबाजी हो रही है.
धनबाद. आइपीएल क्रिकेट मैच में एक-एक पल पर लाखों के दांव लग रहे हैं. सट्टे का यह कारोबार खुलेआम चल रहा है. कोई मोबाइल से तो कोई लैपटॉप व कंप्यूटर से सट्टा लगा रहे हैं. ऑनलाइन वेबसाइट से लेकर मोबाइल एप्प तक से जमकर सट्टेबाजी हो रही है. महादेव बुक जैसे प्लेटफॉर्म तो 24 घंटे मैच के हर बॉल, ओवर और विकेट पर सट्टा खेला रहे हैं. वहीं इसकी जानकारी होते हुए भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर पा रही है. धनबाद के कई बड़े सटोरियों का संपर्क बड़े गिरोह के साथ है, जो खुलेआम आइपीएल में सट्टा लगा रहे है.
खुलकर प्रचार-प्रसार
आइपीएल सट्टा में खुलकर प्रचार प्रसार हो रहा है. एक तरफ कई रजिस्टर्ड कंपनियां हैं जो अपने एप्प के माध्यम से रोज करोड़ों जीताने का वादा कर रहे हैं. इसमें दो रुपये से लेकर 500 रुपये तक दांव में लगाया जा रहा है. इसमें खेलने वाले को अपनी एक टीम बनानी पड़ती है और यदि उसकी टीम के सभी खिलाड़ी बेहतर खेले तो इनाम जीत जाते हैं. इसमें जीतने वाले की राशि उसी एप्प में आ जाती है. एप्प से जुड़े एकाउंट में राशि ट्रांसफर कर दी जाती है. धनबाद के हजारों युवाओं के मोबाइल में ऐसे एप्प डाउनलोड हैं. वह प्रतिदिन कुछ न कुछ राशि सट्टे में लगाते हैं.
मास्टर आइडी से हो रहा है खेला
धनबाद में इन दिनों कई मास्टर आइडी से आइपीएल की सट्टेबाजी चल रही है. यह मान्यता प्राप्त नहीं है. अवैध कारोबारी शहर के कई क्षेत्रों में इसका संचालन करते हैं. इसमें एक व्यक्ति को आइडी के लिए एक हजार रुपये चुकाने पड़ते हैं. आइडी मिलने के बाद उसे खेलने के लिए 1050 रुपये दिये जाते हैं. इस लालच में कई लोग आइडी लेते हैं. उसके बाद इस आइडी पर एक-एक गेंद से लेकर विकेट व अन्य पर लगातार सट्टा लगता है. किसी में दो गुणा तो किसी में 10 गुणा तक राशि देने का वादा किया जाता है. लालच में लोग प्रतिदिन हजारों रुपये दांव पर लगा रहे हैं. एक-दो को छोड़ लगभग लोग इसमें हारते हैं. सूत्रों ने बताया कि सिंदरी, केंदुआ और अन्य स्थानों पर बैठकर कई लोग मास्टर आइडी चला रहे हैं. यदि कोई मोटी राशि जीत जाता है तो राशि उसके घर तक पहुंचा दी जाती है.
Also Read: घर के बाहर लगेगा स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर, अब नहीं हो सकेगी मीटर से छेड़छाड़
इन चीजों पर लगते है सट्टे
मैच का टॉस कौन जीतेगा ?
मैच कौन जीतेगा ?
पहले ऑवर में कितने रन बनेंगे ?
कोई खिलाड़ी कितने रन बनाएगा ?
कोई बॉलर कितने विकेट लेगा ?
मैच में सबसे ज्यादा रन कौन बनाएगा ?
प्लेयर ऑफ द मैच किस खिलाड़ी को मिलेगा ?
एक पूरी टीम कितना तक स्कोर बना पायेगी ?
टीम में कौन-कौन सदस्य रहेंगे?