Loading election data...

UP T20 लीग के मैचों में 150 करोड़ का सट्टा! BCCI की एंटी करप्शन टीम पहुंची कानपुर, सटोरियों पर निगाह

UP T20 लीग में सट्टे की खबरें सामने आने के बाद के बीसीसीआई की ओर से आई एंटी करप्शन टीम ने खिलाड़ियों को बिना किसी जानकारी के किसी से भी नहीं मिलने की हिदायत दी गई है.

By Sanjay Singh | September 2, 2023 3:32 PM

UP T20 League: उत्तर प्रदेश में पहली बार आईपीएल की तर्ज में हो रहे यूपी T20 लीग में जहां खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन जारी है और धीरे-धीरे इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है, वहीं ये लीग अब सट्टे के कारण सुर्खियों में आ गई है.

UP T20 लीग के शुरू होते ही इसमें करोड़ों का सट्टा लगाया जा रहा है. अनुमान के मुताबिक T20 लीग में 150 करोड़ से ज्यादा का सट्टा शहर में लगा हुआ है. हालांकि सट्टे को देखते हुए बीसीसीआई की एंटी करप्शन टीम सक्रिय हो गई है. टीम ने कानपुर शहर में डेरा डाल रखा है. शहर में आई टीमों में तीन टीमें लैंड मार्क, ग्रीन पार्क और कमल क्लब में नजर रखे हुए हैं. यहां सट्टा गतिविधियों के सक्रिय रहने की बातें सामने आती रही है.

खिलाड़ियों को दी गई हिदायत

UP T20 लीग में सट्टे की खबरें सामने आने के बाद के बीसीसीआई की ओर से आई एंटी करप्शन टीम ने खिलाड़ियों को बिना किसी जानकारी के किसी से भी नहीं मिलने की हिदायत दी गई है. देश के नामचीन बुकी कारोबारियों की निगाहें इस लीग पर लगी है. यूपी T20 लीग की सबसे मजबूत टीम में मेरठ और नोएडा को देखा जा रहा है.

Also Read: बरेली के सीएचसी में जन्मा ‘हार्लेक्विन बेबी’, 30 लाख बच्चों में से एक में होती है समस्या, जानें बीमारी की वजह

मेरठ की ओर से रिंकू सिंह और माधव कौशिक जैसे बल्लेबाज हैं, तो वहीं नोएडा की टीम में भुवनेश्वर कुमार और नितीश राणा है. सबसे ज्यादा सटोरियों की नजर इन्हीं दो टीमों पर लगी हुई है. यूपी T20 लीग के मुकाबले में शुक्रवार रात नोएडा सुपर किंग्स ने गोरखपुर लायंस को 43 रन से शिकस्त दी. इस जीत के साथ नोएडा सुपर किंग्स अंकतालिका में सबसे ऊपर आ गई है. टीम ने अभी तक खेले दोनों मैच में जीत हासिल की है. नोएडा सुपर किंग्स सटोरियों के निशाने पर है.

बीसीसीआई कर रहा निगरानी, रेफरी, अंपायर और स्कोरर भेजे

बीसीसीआई लगातार UP T20 लीग की निगरानी कर रहा है. इसलिए मैच रेफरी, अंपायर और स्कोरर बीसीसीआई ने ही भेजे हैं. लीग शुरू होने के दो दिन पहले ही बीसीसीआई ने अपनी एंटी करप्शन टीम को कानपुर को भेजा है. टीम ने सभी लीग खेल रही टीमों के मालिक और कप्तानों संग बैठक कर सटोरियों से संपर्क नहीं करने की हिदायत दी है.

क्रिकेट जगत में ऐसे मामलों पर नजर डालें तो पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान हैंसी क्रोनिए कानपुर के नामचीन होटल से बुकी से बात करने में फंस चुके हैं. वहीं, लीग चेयरमैन व पूर्व डीजीपी डॉ. डीएस चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बीसीसीआई की एंटी करप्शन टीम आ चुकी है. उन्होंने सभी टीमों के मालिक व कप्तान के साथ बैठक कर ली है. सभी को जरूरी हिदायत दे दी गई है. लगातार एंटी करप्शन की टीमें खिलाड़ियों पर नजर जमाए हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version