BGT 2024-25: केएल राहुल-अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे ओपनिंग! Gambhir Press Conference में क्या-क्या बोले
BGT 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले प्रेस कांफ्रेंस की है. भारत की इस महीने के आखिर में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम में होने वाले फेरबदल को लेकर अपनी योजनाएं साझा की हैं.
BGT 2024-25: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले कोच गौतम गंभीर ने भारत की ओपनिंग को लेकर अपनी योजनाएं बताई हैं. प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि अगर कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते तो केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन सलामी बल्लेबाज के विकल्प के रूप में रहेगे. गंभीर ने कहा कि राहुल टीम में एक ‘की प्लेयर’ हैं और वे किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
मुझ पर कोई दबाव नहीं: गंभीर
भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप के बाद तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. इस बात को लेकर बीसीसीआई ने भी 6 घंटे तक मैराथन बैठक की थी. इस विषय पर गंभीर ने कहा कि मैं किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं, भारत का कोच बनना सम्मान और सौभाग्य की बात है. हम जिन आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं हमें वह स्वीकार हैं और हमें अब आगे बढ़ना होगा. गंभीर ने यह भी कहा कि रोहित के साथ मेरे रिश्ते अच्छे हैं और हमारे सामने ऑस्ट्रेलिया एक नई श्रृंखला है. अगर रोहित इस सीरीज के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे.
टीम सर्वोपरि होती है और उसको ही आगे ले जाना है: गंभीर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया को लेकर काफी बयान दिए. उन्होंने रोहित, कोहली और बुमराह के बारे में टिप्पणियां की हैं. गंभीर ने पोंटिंग के उठाए सवालों पर कहा कि रिकी पोंटिंग को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए, वह भारतीय क्रिकेट को लेकर क्यों चिंतित हैं. विराट और रोहित इस सीरीज में वापसी करेंगे. कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि टीम चयन के मामलों में गंभीर को काफी छूट दी गई है. गंभीर ने कहा कि नए खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. वाशिंगटन सुंदर और जुरेल को देखिए दोनों ने अच्छा परफॉर्म किया है. खिलाड़ियों के साथ मेरी बातचीत केवल भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने को लेकर होती है. यही टीम खेल होता है. इसमें टीम पहले होती है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के भारतीय टीम की स्क्वाड:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी.
रिजर्व खिलाड़ी: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद.
पहले टेस्ट के लिये आस्ट्रेलियाई टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कारी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीवन स्मिथ और मिचेल स्टार्क
भाषा के इनपुट के साथ.