23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BGT 2024-25: न्यूजीलैंड से मिली हार को भुलाकर गंभीर का ध्यान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर

BGT 2024-25: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने इस बात को स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन उनका मानना है कि अब आगे देखते हुए पूरा ध्यान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर केंद्रित किया जाना चाहिए.

BGT 2024-25: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने स्वीकार किया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन उन्हे लगता है कि अब इससे आगे बढ़ने का समय है और टीम का ध्यान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले मीडिया को संबोधित करते हुए गंभीर ने कहा, ‘हम स्वीकार करते हैं कि हम परास्त हुए. मैं यहां बैठकर बचाव नहीं करने जा रहा हूं. मुझे लगता है कि हम तीनों विभागों में परास्त हुए. वे अधिक पेशेवर थे और हम इसे स्वीकार करते हैं. और हम आगे बढ़ते रहते हैं, हर दिन बेहतर होते रहते हैं.’

BGT 2024-25: आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता

सोशल मीडिया पर हो रही आलोचनाओं पर गौतम गंभीर ने कहा, ‘इससे मेरी और किसी की जिंदगी में क्या फर्क पड़ता है. जब मैंने यह काम संभाला, तो मैंने हमेशा सोचा था कि यह एक बहुत ही मुश्किल काम होगा और साथ ही एक बहुत ही प्रतिष्ठित काम भी होगा. ईमानदारी से कहूं तो मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं दबाव महसूस कर रहा हूं क्योंकि मेरा काम पूरी तरह से ईमानदार होना है और उस ड्रेसिंग रूम में कुछ अविश्वसनीय रूप से कुछ लोग हैं जिन्होंने देश के लिए कुछ बेहतरीन चीजें हासिल की हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे. इसलिए उन्हें और भारत को कोचिंग देना एक बहुत बड़ा सम्मान है.’

Varun Chakravarthy: गौतम गंभीर को लेकर वरुण चक्रवर्ती का बड़ा बयान, दिया वापसी का श्रेय

BGT 2024-25: केएल राहुल-अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे ओपनिंग! Gambhir Press Conference में क्या-क्या बोले

BGT 2024-25: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत वापसी की तैयारी

गंभीर ने आगे कहा, ‘ न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों से पहले हमने कानपुर में भी एक अविश्वसनीय टेस्ट मैच खेला था. मुझे पता है कि हमने कीवी टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है. लेकिन आलोचनाओं से कुछ भी नहीं बदलता है.’ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बारे में बात करते हुए गंभीर ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में एक नई सीरीज है, ऑस्ट्रेलिया एक नया प्रतिद्वंद्वी है. और हम यह सोचकर मैदान पर उतरते हैं कि हम निश्चित रूप से सीरीज जीतने की कोशिश करेंगे.’

BGT 2024-25: केएल या ईश्वरन कर सकते हैं ओपनिंग

पर्थ में पहले टेस्ट के लिए रोहित शर्मा की मौजूदगी पर गंभीर ने खुलासा किया कि अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो केएल राहुल या अभिमन्यु ईश्वरन को ओपनिंग का काम सौंपा जा सकता है. उन्होंने कहा कि हम पहले टेस्ट मैच के करीब आकर फैसला करेंगे. वहां विकल्प मौजूद हैं. ऐसा नहीं है कि कोई विकल्प नहीं है, टीम में काफी विकल्प हैं. इसलिए जैसे ही पहला टेस्ट मैच करीब आएगा, हम सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन को उतारने की कोशिश करेंगे जो हमारे लिए काम करेगा.

14101 Pti10 14 2024 000147A
Indian captain rohit sharma and virat kohli

BGT 2024-25: रोहित-कोहली के फॉर्म को लेकर चिंता नहीं

चीफ कोच गंभीर ने विराट कोहली और रोहित के फॉर्म को लेकर चिंताओं को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “मुझे विराट और रोहित के बारे में कोई चिंता नहीं है. मुझे लगता है कि वे अविश्वसनीय रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ हासिल किया है और वे भविष्य में भी बहुत कुछ हासिल करना जारी रखेंगे. मुझे लगता है कि मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे अभी भी वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं और उनमें अभी भी जुनून है. वे अभी भी बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं. और यह एक ऐसी चीज है जो बहुत महत्वपूर्ण है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें