13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BGT 2024-25: भारतीय खिलाड़ी दबाव में होंगे, लेकिन उन्हें हराना आसान नहीं, वार्नर-गिलक्रिस्ट का दावा

BGT 2024-25: भारत और न्यूजीलैंड की सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम के ऊपर काफी दबाव है. सीरीज में सूपड़ा साफ होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के ऊपर स्वयं के प्रदर्शन को सुधारना ही होगा. आगामी नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया 5 टेस्ट खेलने वाली है. दौरे से पहले भारतीय टीम की स्थिति पर वार्नर (David Warner) और गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने अपनी टिप्पणियां दी हैं.

BGT 2024-25: टॉम लैथम की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 3-0 से हराया. यह भारत के टेस्ट इतिहास की सबसे करारी हार में से एक है. इसके साथ ही टीम की अगले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को भी झटका लगा है. इस बात को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों एडम गिलक्रिस्ट और डेविड वार्नर को इसमें कोई संदेह नहीं है, कि न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू सरजमीं पर मिली करारी हार से भारतीय खिलाड़ियों की मानसिकता आहत हुई होगी. लेकिन उन्होंने कहा कि 22 नवंबर से पर्थ में शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा की टीम को आसानी से हरा देने के बारे में सोचना ​​नासमझी होगी.

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, कि सीरीज गंवाने का असर भारतीय खिलाड़ियों पर अधिक होगा और आंतरिक रूप से भारतीय टीम पर. उन्होंने कहा लेकिन मैं उम्मीद नहीं करता कि उन्हें आसानी से हराया जा सकता है. भारत के पास इस झटके के बाद फिर से संगठित होने की क्षमता है. भारतीय टीम में कुछ उम्रदराज खिलाड़ी हैं जो खुद पर थोड़ा संदेह करना शुरू कर सकते हैं, टीम में कुछ उच्च श्रेणी के क्रिकेटर हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस चुनौती से कैसे उबरते हैं.

पूर्व सलामी बल्लेबाज वार्नर (David Warner) ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला में हार निश्चित रूप से भारतीय क्रिकेटरों के दिमाग में घूम रही होगी. वार्नर ने कहा, भारत के सीरीज गंवाने से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मदद मिलेगी. वे अपने देश में 3-0 से श्रृंखला गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट खेलने आएंगे जिसके पास तीन विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज और एक विश्व स्तरीय स्पिनर हैं. अगर मैं उनके बल्लेबाजी क्रम का हिस्सा होता तो मैं नर्वस होता. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का मानना है कि आगामी श्रृंखला में बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का सामना कैसे करते हैं, यह ऑस्ट्रेलिया की सफलता में अहम भूमिका निभाएगा. अगर ऑस्ट्रेलिया इन दो खिलाड़ियों का अच्छी तरह से सामना करता है तो बड़ा स्कोर बनाया जा सकता है. हमें भारत के खिलाफ पूरी ताकत से खेलना होगा. हमने भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में अपनी पिछली दो श्रृंखलाएं गंवा दी हैं.

वार्नर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारतीय दिग्गजों की खराब फॉर्म को अधिक तवज्जो नहीं दी. उन्होंने कहा, उनके पास रोहित शर्मा, विराट कोहली, अश्विन, जडेजा हैं. भारत के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने करियर के अंतिम चरण में हैं. वे इस साल या अगले साल संन्यास लेते हैं या नहीं, उनके लिए खेलने के लिए बहुत कुछ है और वे शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. मैं उन लोगों को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. वे यहां आकर बड़े स्कोर बनाने के लिए बेताब होंगे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ (Mark Waugh) ने कहा कि भारत को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खलेगी जो अब भी सर्जरी से उबर रहे हैं. अगर मोहम्मद शमी दौरे पर नहीं हैं तो यह भारत के लिए बहुत बड़ा झटका है क्योंकि मुझे लगता है कि शमी के होने से उनका तेज गेंदबाजी आक्रमण हमें परेशान करता. उनका नहीं होना बहुत बड़ी क्षति है.

भाषा के इनपुट के साथ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें