17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BGT: ऑस्ट्रेलिया 104 पर ढेर, बुमराह ने घर में घुसकर किया 5 कंगारुओं का शिकार

BGT: जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय तेज गेंदाबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को उसके ही घर में 104 के स्कोर पर ढेर कर दिया है. बुमराह ने 5 विकेट चटकाकर सबसे शानदार प्रदर्शन किया.

BGT: कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट की मदद से भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच की पहली पारी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 104 के स्कोर पर ढेर कर दिया है. डेब्यू करने वाले हर्षित राणा ने भी तीन विकेट चटकाकर शानदार प्रदर्शन किया. मोहम्मद शमी को दो विकेट से संतोष करना पड़ा. इससे पहले भारत पहली पारी में 150 क स्कोर पर सिमट गया था. तब ऐसा लग रहा था कि भारत पिछड़ गया है, लेकिन पहले ही दिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी कराई और ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट 67 के स्कोर पर चटका दिया.

BGT: बुमराह की आंधी में उड़ी ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 67/7 पर खेलना शुरू किया और लंच से पहले ही टीम 104 के स्कोर पर ढेर हो गई. 150 ही रन बनाने के बावजूद भारत को 46 रनों की लीड मिल गई. 104 रन ऑस्ट्रेलिया का आपने घर में 2000 के बाद से तीसरा सबसे छोटा स्कोर है. कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में तेज गेंदबाजों के आक्रमण के आगे ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज बेबस नजर आए. कंगारुओं की ओर से सबसे अधिक 26 रन मिशेल स्टार्क के बल्ले से आए. 7 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए.

BGT: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन) : केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें