20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BGT: दूसरे दिन विकेट के लिए तरसती रही ऑस्ट्रेलियाई टीम, जायसवाल और राहुल बड़े रिकॉर्ड की ओर

BGT: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में है. पहली पारी में मेजबान टीम को 104 के स्कोर पर समेटने के बाद भारत ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के दूसरे दिन 218 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच के दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरफ नियंत्रण में दिखी. लंच से पहले जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी 104 के स्कोर पर समेट दिया और 46 रनों की बढ़त ले ली. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे युवा यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारत को शानदार शुरुआत दी. ऑस्ट्रेलिया गेंदबाज दिनभर विकेट के लिए तरसते रहे. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक जायसवाल और राहुल ने 172 रनों की साझेदारी कर ली थी. दोनों एक बड़े रिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं. भारत ने दूसरे दिन मेजबान टीम पर 218 रनों की बढ़त हासिल कर ली है, जबकि सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं.

BGT: सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड तोडेंगे जायसवाल-राहुल

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी की ओर बढ़ रहे हैं. सुनील गावस्कर और श्रीकांत ने 1986 में 191 रनों की साझेदारी की थी, जो इस देश में भारत की ओर से अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए जायसवाल और राहुल को 20 और रनों की जरूरत है. इस सूची में यह जोड़ी अभी दूसरे नंबर पर आ गई है. तीन दिन का खेल अब भी बाकी है और भारत को विकेट गंवाने की कोई हड़बड़ी नहीं है. स्टंप तक जायसवाल 90 और राहुल 62 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं.

BGT: ऑस्ट्रेलिया 104 पर ढेर, बुमराह ने घर में घुसकर किया 5 कंगारुओं का शिकार

BGT: बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत ने दर्ज किया यह अनचाहा रिकॉर्ड, जानें…

BGT: हर्षित राणा के चटकाए 3 विकेट

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 67/7 पर खेलना शुरू किया. जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट चटकाकर अपने 5 विकेट पूरे किए. बचे हुए दो बल्लेबाजों को हर्षित राणा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में राणा ने कमाल का प्रदर्शन किया और तीन विकेट अपने नाम किए. राणा ने 15.2 ओवर में 48 रन लुटाए लेकिन उन्हें समय-समय पर सफलता भी मिली. बुमराह ने 18 ओवर में केवल 30 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. सिराज को दो सफलता मिली, उन्होंने 13 ओवर में 20 रन खर्च किए.

BGT: 400 से अधिक बढ़ लेना चाहेगा भारत

कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय सलामी जोड़ी को तोड़ने के लिए सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई भी कामयाब नहीं हुआ. मिशेल मार्श ने 4.50 की इकॉनमी से 6 ओवर में 27 रन लुटाए. भारतीय बल्लेबाजों ने किसी भी गेंदबाज को दबाव बनाने का मौका नहीं दिया. जायसवाल और राहुल ने 57 ओवर तक बल्लेबाजी की और समय-समय पर चौके और छक्के लगाकर स्कोरबोर्ड को चलायमान रखा. भारत इस मुकाबले को जीतने के लिए 400 से अधिक बढ़त बनाने का लक्ष्य रखेगा. टीम के कई धाकड़ बल्लेबाज अब भी क्रीज पर आने बाकी हैं.

23111 Ap11 23 2024 000121A
India’s Yashasvi Jaiswal, right, and teammate KL Rahul run between the wickets

BGT: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन) : केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें