21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BGT: रोहित, कोहली, जायसवाल और गिल को आउट करने वाला बॉलर गाबा टेस्ट से बाहर

BGT: ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का खुलासा कर दिया है. दूसरे मुकाबले में 5 विकेट चटकाने वाले स्कॉट बोलैंड टीम से बाहर हो गए हैं. जोश हेजलवुड की टीम में वापसी हो गई है.

BGT: एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. सीनियर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को टीम में शामिल करने के लिए उन्हें बाहर किया गया है. बोलैंड ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को आउट कियाा. उन्होंने दूसरी पारी में विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने शुक्रवार को पुष्टि की कि हेजलवुड गाबा में टीम में वापसी करेंगे.

BGT: ऑस्ट्रेलिया की टीम में केवल एक बदलाव

तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में केवल एक ही बदलाव किया गया है. हेजलवुड पहले टेस्ट के बाद चोटिल हो गए थे और एडिलेड टेस्ट से चूक गए थे. ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में भारत को 10 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. पैट कमिंस ने कहा कि हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और वह खुद टीम में होते हैं, फिर भी बोलैंड की कमी हमेशा खलती है. तीसरे टेस्ट में उन्हें अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

Champions Trophy: हाईब्रिड मॉडल को मिली ICC की मंजूरी, भारत इस देश में खेलेगा अपने मैच

BGT: डेविड वॉर्नर पर भड़के मार्नस लाबुशेन, दे डाला बड़ा चैलेंज

BGT: कड़ा अभ्यास कर हासिल की फिटनेस

पर्थ टेस्ट में शानदार शुरुआत के बाद, हेजलवुड को साइड स्ट्रेन के कारण एडिलेड टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा. वह उम्मीद से ज्यादा जल्दी ठीक हो गए और गुरुवार को गाबा से आठ किलोमीटर दूर एलन बॉर्डर फील्ड में पूरी ताकत से गेंदबाजी कर अपनी फिटनेस साबित की. 32 वर्षीय खिलाड़ी ने क्वींसलैंड की चिलचिलाती धूप में अपने हमवतन मिशेल स्टार्क के साथ करीब 45 मिनट तक कड़ा अभ्यास किया.

BGT: तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI

नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें