BGT: मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड पर आईसीसी ने लगाया जुर्माना, जानें और क्या मिली सजा

BGT: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड पर जुर्माना लगाया है. दोनों गुलाबी गेंद टेस्ट के दौरान आपस में भिड़ गए थे, जिसकी काफी आलोचना हुई. सिराज पर मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया गया है.

By AmleshNandan Sinha | December 9, 2024 11:49 PM
an image

BGT: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दंडित किया है. दोनों एडिलेड टेस्ट में मैदान पर ही एक-दूसरे से भिड़ गए थे. आईसीसी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए मोहम्मद सिराज की मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना लगाया है. दोनों खिलाड़ियों को एक-एक डिमेरिट अंक दिए गए. हेड पर कोई आर्थिक दंड नहीं लगाया गया, क्योंकि यह उनकी पहली गलती थी. दोनों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं, इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

BGT: मैदान पर भिड़ गए थे सिराज और हेड

गुलाबी गेंद टेस्ट में मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच तीखी नोकझोंक तब हुई, जब 141 रन पर खेल रहे हेड को सिराज ने बोल्ड कर दिया. सोमवार को अनुशासनात्मक सुनवाई के बाद दोनों को आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया. आईसीसी ने एक बयान में कहा, “सिराज को खिलाड़ियों और सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया और उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.” यह नियम ‘ऐसी भाषा, क्रिया या हाव-भाव का प्रयोग करना, जो बल्लेबाज को अपमानित करती है या आउट होने पर आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकती है.’ से संबंधित है.

WTC Points Table: द. अफ्रीका का बड़ा उलटफेर, श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद भारत के लिए बढ़ीं मुश्किलें

रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बीच हुआ है झगड़ा, रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा

BGT: हेड पर नहीं लगा कोई आर्थिक जुर्माना

आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि हेड को भी खिलाड़ियों और सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.13 के उल्लंघन के लिए दंडित किया गया है. दोनों को एक-एक डिमेरिट अंक दिया गया है. अनुच्छेद 2.13 नियम ‘किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ, अंपायर या मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार’ से संबंधित है. दोनों टीमों के लिए राहत वाली खबर यह है कि दोनों में से किसी को भी निलंबित नहीं किया गया है.

BGT: ट्रेविस हेड ने दी थी सफाई

यह विवाद मैदान के बाहर भी फैल गया, जब हेड ने दूसरे दिन के अंत में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था, “अच्छी गेंदबाजी की, दोस्त”. हेड का आरोप था कि सिराज उनकी बात समझ नहीं पाए और उनकी ओर खराब तरीके से बढ़े, तब उन्होंने प्रतिक्रिया दी. जबकि सिराज ने तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले हेड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस मे झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि शतक जड़ने वाले इस बल्लेबाज ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था.

Exit mobile version