BGT: बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत ने दर्ज किया यह अनचाहा रिकॉर्ड, जानें…
BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला शुक्रवार से पर्थ के स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह मैदान बल्लेबाजों के लिए काफी खराब रहा. पहले दिन 17 विकेट गिरे. भारत पहली पारी में 150 के स्कोर पर ढेर हो गया. पर्थ में भारत का यह सबसे छोटा स्कोर है.
BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पर्थ के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप रही. पहली पारी में पूरी टीम 150 के स्कोर पर आउट हो गई. बल्ले से खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली पारी के सबसे कम स्कोर की बराबरी की. केएल राहुल (26 रन), विराट कोहली (5 रन) और ऋषभ पंत (37 रन) जैसे बड़े नाम बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहे. युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल (0 रन), ध्रुव जुरेल (11 रन), वाशिंगटन सुंदर (4 रन) और नितीश कुमार रेड्डी (41 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके.
BGT: पर्थ में भारत का सबसे छोटा स्कोर
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 49.4 ओवर में 150 रन पर समेट दिया. यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में भारत का सबसे छोटा स्कोर है, जो 2000 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए गए 150 रनों के बराबर है. सचिन तेंदुलकर उस पारी में 45 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे थे. भारत उस मैच को पारी और 141 रनों से हार गया था. भारत ने 2012 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन बनाए थे और इस 150 रन के साथ ही उन्होंने पर्थ में अपनी पहली पारी का सबसे कम स्कोर दर्ज किया है. विराट ने उस पारी में 44 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने वह मैच पारी और 37 रन से जीता था.
🧢 𝗖𝗮𝗽 𝗣𝗿𝗲𝘀𝗲𝗻𝘁𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀 𝗳𝘁. 𝘁𝗵𝗲 𝗗𝗲𝗯𝘂𝘁𝗮𝗻𝘁𝘀 𝗶𝗻 𝗣𝗲𝗿𝘁𝗵
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
Debutants @NKReddy07 & Harshit Rana received their #TeamIndia Cap from @imVkohli & @ashwinravi99 respectively 👌👌
WATCH the moment here 🎥🔽 #AUSvIND
BGT: ऋषभ किस टीम में जा रहे? IPL नीलामी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी परेशान
IND vs AUS, 1st Test, Day 1: जियो कैप्टन जियो…, ऑस्ट्रेलिया को घर में ढेर कर भारत ने की वापसी
BGT: ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन गंवाए 7 विकेट
इसके अलावा, 1967 में भारत ने मेलबर्न में अपनी पहली पारी में 173 रन बनाए, जिसमें कप्तान मंसूर अली खान पटौदी 75 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच पारी और चार रन से जीता था. वर्तमान मैच की बात करें तो जोश हेजलवुड ने 4/29 के आंकड़े के साथ कंगारुओं की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया. कप्तान पैट कमिंस, मिशेल मार्श और मिशेल स्टार्क को दो-दो विकेट मिले. बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने टीम की मैच में वापसी कराई. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में तेज गेंदबाजों ने कहर बरपाया और पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों को आउट कर दिया.
BGT: बुमराह ने चटकाए 4 विकेट
पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 67 के स्कोर पर 7 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं. कप्तान बुमराह ने 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. दो विकेट मोहम्मद सिराज ने चटकाए और टेस्ट में डेब्यू करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने करियर का पहला टेस्ट विकेट लिया. भारतीय गेंदबाज जिस प्रकार गेंदबाजी कर रहे हैं, लगता है दूसरे दिन लंच से पहले ही ऑस्ट्रेलिया 100 के स्कोर के अंदर ढेर हो जाएगा. दूसरी पारी में भारत को अपने बल्लेबाजों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
BGT: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत (प्लेइंग इलेवन) : केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.