24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BGT: प्रैक्टिस मैच में रिटायर्ड हर्ट होने के बाद फिर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल, भारत को बड़ी राहत

BGT: टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल इंट्रा-स्क्वाड मैच सिमुलेशन के दौरान चोटिल हो गए थे और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था. वह रविवार को अभ्यास सत्र में लौट आए हैं. यह भारत के लिए बड़ी राहत वाली खबर है.

BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी में जुटी टीम इंडिया को शुक्रवार को तब बड़ा झटका लगा, जब शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल और केएल राहुल (KL Rahul) दोनों चोटिल हो गए. गिल का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है, जबकि राहुल की कोहनी में चोट लगी थी. राहुल इंट्रा-स्क्वाड मैच सिमुलेशन के दौरान 29 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. अब, भारत के लिए एक अच्छी खबर यह है कि केएल राहुल रविवार को WACA स्टेडियम में टीम के प्रशिक्षण सत्र के दौरान बल्लेबाजी के लिए लौट आए. लंबे कद के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) की एक क्लाइंबिंग डिलीवरी से राहुल की दाहिनी कोहनी में चोट लग गई थी और उन्हें फिजियो के साथ मैदान से बाहर जाना पड़ा था.

BGT: नेट्स पर राहुल ने जमकर की बल्लेबाजी

केएल राहुल शुक्रवार और शनिवार को बल्लेबाजी के लिए वापस नहीं आए, लेकिन वह रविवार को मैदान पर आए. रविवार को कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि राहुल को भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास कराया गया, जबकि यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी नहीं आए थे. इसमें यह भी कहा गया कि राहुल ने नेट्स पर आगे अभ्यास शुरू करने से पहले सेंटर विकेट पर करीब एक घंटा बल्लेबाजी की.

BGT: शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की जल्दी नहीं, अगरकर, गंभीर ने भारत ए स्टार को रखा बैकअप

BGT: ऑस्ट्रेलिया में कोहली का शानदार रिकॉर्ड, फिर मचाएंगे धमाल, स्टार क्रिकेटर ने किया दावा

BGT: गिल का पहले टेस्ट से बाहर होना लगभग तय

राहुल बल्लेबाजी करने तो आए, लेकिन वह ज्यादा सहज नहीं थे. फिर भी उन्हें ज्यादा परेशानी में नहीं देखा गया. स्लिप में कैच करते समय अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण शुभमन गिल का पहला टेस्ट मैच से बाहर होना तय है और रोहित शर्मा के 15 नवंबर को अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद पर्थ में खेलने को लेकर अनिश्चितता है. ऐसे में राहुल की बल्लेबाजी में वापसी भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. भारत को अब भी यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करने के लिए एक बल्लेबाज की तलाश है.

BGT: अभिमन्यु कर सकते हैं डेब्यू

राहुल पांच मैचों की सीरीज के लिए मेहमान टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजी विकल्पों में से एक हैं. अनकैप्ड अभिमन्यु ईश्वरन भी रेस में शामिल हैं. इनके अलावा, भारत बाएं हाथ के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल की जोड़ी को भी बुला सकता है. दोनों ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों में भारत ए के बल्लेबाजों के रूप में अच्छी पारियां खेली थीं. भारत ने WACA में एक सप्ताह तक नेट्स और सेंटर-विकेट अभ्यास में भाग लिया. मेजबान ऑस्ट्रेलिया का पहला प्रशिक्षण सत्र सोमवार को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें