BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा, तब भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर सबकी निगाहें होंगी. खासकर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से यादगार पारी की उम्मीद की जा रही है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भी लगता है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया में विराट के शानदार रिकॉर्ड का फायदा मिलेगा. उन्हें यह भी उम्मीद है कि विराट पिछली पारियों को भूलकर इस टेस्ट सीरीज में अपना दबदबा कायम करेंगे. विराट न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में रन बनाने के लिए जूझते दिखे. इसको लेकर उनकी काफी आलोचना हुई.
BGT: विराट से हमेशा शतक की उम्मीद गलत
शार्दुल ठाकुर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “खेलते समय आलोचना हमेशा होती है. जब विराट कोहली बल्लेबाजी करते हैं, तो हम उनसे हर बार शतक बनाने की उम्मीद करते हैं. इसलिए, अगर वह 70 रन भी बनाते हैं, तो ऐसा लगता है कि वह असफल हो गए हैं, लेकिन हकीकत यह है कि उन्होंने फिर भी 70 रन बनाए हैं. उन्होंने बहुत सारे शतक बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के बाद, वह दुनिया में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं.”
Highlights from Day 2 of #TeamIndia's Match Simulation in Perth🏏
— BCCI (@BCCI) November 17, 2024
WATCH 🎥🔽 #AUSvINDhttps://t.co/ilHL1lXsDv
BGT: टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज का अंगूठा फ्रैक्चर, नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट
BGT: विराट ने 13 मैचों में 600 से अधिक रन बनाए हैं
ठाकुर ने पिछले कुछ वर्षों में ऑस्ट्रेलिया में कोहली के शानदार प्रदर्शन को याद किया है. ऑस्ट्रेलिया में पूर्व भारतीय कप्तान ने 13 टेस्ट मैचों में 50 से अधिक की औसत से 600 से अधिक रन बनाए हैं. ठाकुर ने कहा, “हर कोई जानता है कि विराट ऑस्ट्रेलिया में कितना अच्छा खेलते हैं. उनके पास ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सफल होने के लिए सब कुछ है – चाहे वह तकनीक हो या सही दृष्टिकोण. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर कई बार यह साबित किया है, मुझे पूरा भरोसा है कि वह इस बार भी ऐसा करेंगे. वह वापस आएंगे, चिंता न करें.”
BGT: 100 फीसदी फिट हैं शार्दुल ठाकुर
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से खुद को बाहर रखने पर शार्दुल ठाकुर ने कहा कि वह खुद रिकवरी और सुधार की एक दृढ़ यात्रा पर हैं. सर्जरी से वापसी करते हुए, शार्दुल ने सर्विसेज के खिलाफ मुंबई के एलीट ग्रुप ए मुकाबले में मैच जीतने वाला प्रदर्शन किया. उन्होंने दोनों पारियों में कुल सात विकेट चटकाए. उनके शुरुआती हमलों ने सर्विसेज को लंच तक 60/3 पर पहुंचा दिया. अपनी वापसी पर बात करते हुए ठाकुर ने सर्जरी के बाद शुरुआती हिचकिचाहट की बात स्वीकार की. उन्होंने कहा कि शुरुआती एक या दो मैचों में मुझे शुरुआत करते समय थोड़ी हिचकिचाहट हुई, लेकिन जैसे-जैसे मैं सर्जरी के बाद मैच खेलता रहा, मेरा आत्मविश्वास धीरे-धीरे बढ़ता गया. अब, मैंने 100 प्रतिशत फिटनेस हासिल कर ली है. पिछले तीन या चार मैचों में, मैं पूरी लय में गेंदबाजी कर रहा हूं.