BGT: डेविड वॉर्नर पर भड़के मार्नस लाबुशेन, दे डाला बड़ा चैलेंज
BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में खराब बल्लेबाजी के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की काफी आलोचना हुई. पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने भी उनके आउट होने के तरीके की आलोचना की. अब लाबुशेन ने वॉर्नर को जवाब दिया है.
BGT: ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने अपने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई साथी डेविड वॉर्नर की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी है. वॉर्नर संन्यास के बाद क्रिकेटर से कमेंटेटर बन गए हैं. पहले टेस्ट में दो कम स्कोर वाली पारी के बाद लाबुशेन को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. वॉर्नर ने भी उनकी आलोचना की थी. इसके बाद लाबुशेन का फॉर्म वापस लौटा और दूसरे टेस्ट में उन्होंने 64 रनों की अहम पारी खेली. इस पारी ने न केवल ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में मदद की बल्कि लाबुशेन को भी कुछ राहत दी.
BGT: लाबुशेन पर वॉर्नर ने की थी ये टिप्पणी
डेविड वॉर्नर ने लाबुशेन के आउट होने पर टिप्पणी करते हुए फॉक्स क्रिकेट से कहा, ‘लाबुशेन कई बार ऐसे ही गली में कैच देकर आउट हुए हैं. उन्होंने बीच में कुछ रन बनाए होंगे, उस रात अच्छी बल्लेबाजी की होगी, लेकिन विपक्षी टीम ने खराब गेंदबाजी की होगी. इसलिए इस दृष्टिकोण से, उनके पास बल्लेबाजी करने के लिए सबसे अच्छी परिस्थितियां थीं. लेकिन वह उसी तरह आउट हुए, जैसे वह हमेशा 50 से अधिक रन बनाने पर आउट होते हैं, उन्होंने गेंद को सीधे गली में मारा.’
IND vs AUS 3rd Test Weather Update: ब्रिसबेन में भारी बारिश का खतरा
IND vs AUS: ‘अच्छा हुआ दोनों ने बात कर ली वरना अंपायर-रेफरी…’ सिराज-ट्रेविस विवाद पर बोले पोटिंग
BGT: लाबुशेन ने दिया मुंहतोड़ जवाब
लाबुशेन ने वॉर्नर की आलोचना के जवाब में उनको चुनौती दी कि वे जांचें कि वे कितनी बार गली में आउट हुए हैं. लाबुशेन ने कहा, “मैंने पीछे मुड़कर देखा और मुझे लगता है कि मुझे सिर्फ दो बार गली में कैच आउट होना याद है. इसलिए मुझे वार्नर की टिप्पणी पर गौर करना होगा. जैसा कि मैंने कहा, हर कोई यहां समाचार पत्र लिखने, लेख लिखने के लिए तैयार है.”