20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BGT: शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की जल्दी नहीं, अगरकर, गंभीर ने भारत ए स्टार को रखा बैकअप

BGT: भारतीय टीम प्रबंधन ने बैकअब के तौर पर भारत ए के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल को बैकअप के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में रोक लिया है. मोहम्मद शमी अब तक टीम की योजनाओं में शामिल नहीं हो पाए हैं. उनको अभी और इंतजार करना होगा.

BGT: रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बावजदू टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम प्रबंधन ऑस्ट्रेलिया भेजने में जल्दबाजी दिखाने के पक्ष में नहीं है. शमी को लेकर अब तक कोई स्पष्ट योजना सामने नहीं आई है. वहीं, भारत ए टीम के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) को ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने को कहा गया है. उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारतीय टीम के बैकअप के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में ही रहने को कहा गया है. भारत ए की बाकी टीम सोमवार को स्वदेश लौट जाएगी.

BGT: डेब्यू टेस्ट में पडिक्कल ने बनाए थे 65 रन

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने पडिक्कल को टीम में बनाए रखने का फैसला किया है. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारत के लिए डेब्यू किया था. इन्होंने डेब्यू मैच में 65 रन बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ उनके स्कोर 36, 88, 26, 1 रहे. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच 22 नवंबर से शुरू होगा.

BGT 2024-25: “कोहली के खिलाफ कड़ा रुख रखना, दबाव में आ जाएगा”, ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों को मैकग्रा सिखा रहे

BGT: ऑस्ट्रेलिया में कोहली का शानदार रिकॉर्ड, फिर मचाएंगे धमाल, स्टार क्रिकेटर ने किया दावा

BGT: साई सुदर्शन भी ऑस्ट्रेलिया में रुकेंगे

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन को भी टीम के साथ बने रहने के लिए कहा जा सकता है. उन्होंने मैके में खेले गए पहले मैच में भारत ए के लिए शतक बनाया था. घटनाक्रम से जुड़े एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “यह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से परिचित होने के कारण किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में यहां खेला है.”

BGT: शमी के लिए अभी कोई योजना नहीं

शमी ने रणजी के एक मैच में 7 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जबरदस्त दावा पेश किया है. विशेषज्ञ उन्हें पर्थ की अगली फ्लाइट में देखना चाहते हैं. हालांकि, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई की शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजने की तत्काल कोई योजना नहीं है. ऐसा लगता है कि टीम प्रबंधन चाहता है कि वह कुछ और घरेलू मैच खेले. इसका मतलब है कि अनुभवी तेज गेंदबाज आगामी सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में खेल सकते हैं, जो लगभग एक सप्ताह में शुरू होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें