BGT: एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं करेंगे ओपनिंग, इस खिलाड़ी के लिए दे दी कुर्बानी
BGT: शुक्रवार से शुरू होने वाले एडिलेट टेस्ट के लिए टीम इंडिया तैयार है. भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया है. टेस्ट से पहले एक बड़ा अपडेट यह है कि कप्तान रोहित शर्मा टीम के लिए ओपनिंग नहीं करेंगे. वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे.
BGT: शुक्रवार 6 दिसंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की वापसी हो गई है. दोनों ने नेट पर खूब पसीना बहाया है. मैच से पहले कप्तान रोहित ने पुष्टि की है कि वह दूसरे टेस्ट मैच में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करेंगे, जबकि केएल राहुल ओपनिंग करेंगे. रोहित पर्थ में पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. अपने दूसरे बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताने का फैसला किया था. भारतीय कप्तान के टीम में शामिल होने के बाद विशेषज्ञों का मानना था कि वह ओपनिंग करेंगे.
BGT: केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल करेंगे ओपनिंग
रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सभी अटकलों को खत्म करते हुए कहा कि वह ओपनर के तौर पर नहीं खेलेंगे. केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करते हुए 77 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. दूसरे टेस्ट में भी राहुल ही यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे. रोहित ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, “केएल पारी की शुरुआत करेगा और मैं मध्यक्रम में खेलूंगा. मेरे लिए यह आसान नहीं है लेकिन टीम के लिए यह सर्वश्रेष्ठ है.” दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गुरुवार को अपनी टीम में मतभेद की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि टीम में अच्छा माहौल है.
𝗣𝗿𝗲𝗽 𝗠𝗼𝗱𝗲 🔛 #TeamIndia gearing up for the Pink-Ball Test in Adelaide 👌 👌#AUSvIND pic.twitter.com/5K4DlBtOE6
— BCCI (@BCCI) December 4, 2024
WTC Points Table: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पर ICC ने लगाया जुर्माना तो टीम इंडिया को हुआ बड़ा फायदा
IND vs PM XI: सरफराज खान का ‘गली क्रिकेट नियम’, दो बार गेंद हिट करने पर मांगने लगे आउट, VIDEO
BGT: टीम में मतभेद की अफवाह को कमिंस ने किया खारिज
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कमिंस ने कहा कि टीम शानदार दिख रही है और कुछ कमेंटेटरों ने इस बात को 100 प्रतिशत गलत बताया है कि टीम में मतभेद है. उन्होंने कहा कि टीम इन अफवाहों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती. कमिंस ने कहा, “टीम बहुत बढ़िया है. कुछ कमेंटेटरों ने 100 प्रतिशत गलत अनुमान लगाया. हमने हमेशा की तरह तैयारी की है और एक-दूसरे के साथ घुल-मिल गए हैं. टीम के साथ रहना एक शानदार एहसास है. इसलिए हम इन बातों को बहुत ज्यादा तूल नहीं देते.”
BGT: पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था भारत
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में पर्थ में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में केवल 150 रन पर आउट होने के बावजूद मेजबान टीम को 295 रनों से हरा दिया. दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने शानदार शतक जड़े. पर्थ में ऑस्ट्रेलिया की यह पहली हार थी. अब डे-नाइट एडिलेड टेस्ट में भारत अपनी बढ़त को दोगुनी करना चाहेगा और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह जरूरी भी है. मैच से पहले गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन की घोषणा की और तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया. बोलैंड चोटिल जोश हेजलवुड की जगह लेंगे.