BGT: बीच मैदान पर लाबुशेन से भिड़ गए सिराज, विराट कोहली ने डाला आग में घी

BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच का पहला दिन तेज गेंदबाजों के नाम रहा. भारतीय पारी 150 के स्कोर पर सिमट गई. उसके बाद जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान को 67/7 पर ला दिया. पहले दिन 17 विकेट गिरे.

By AmleshNandan Sinha | November 22, 2024 11:06 PM

BGT: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और मार्नस लाबुशेन के बीच मैदान पर तीखी नोकझोंक हुई. ऑस्ट्रेलियाई पारी के 13वें ओवर में, लाबुशेन ने गेंद को शरीर पर लगने के बाद अपने पैरों से डिफ्लेक्ट किया. उन्हें लगा कि गेंद स्टंप्स की तरफ जा सकती है. उनकी यह हरकत सिराज को पसंद नहीं आई. भारतीय तेज गेंदबाज को लगा कि यह एक रन आउट का मौका है. सिराज ने सीधे लाबुशेन को कुछ बोला. इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.

BGT: विराट कोहली ने भी निकाली भड़ास

आग में घी डालने का काम विराट कोहली ने किया. वह स्टंप की ओर बढ़े, फील्डर से गेंद ली और लाबुशेन और सिराज के बीच हुए मैच के दौरान आक्रामक तरीके से स्टंप से बेल्स गिरा दी. कोहली के हाव-भाव का एक हिस्सा लाबुशेन का कैच दूसरी स्लिप में छोड़ने की निराशा से भी जुड़ा हो सकता है, जब वह 0 पर बल्लेबाजी कर रहे थे. खैर, कोहली का चूका हुआ मौका महंगा साबित नहीं हुआ, क्योंकि लैबुशेन ने 52 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाए और सिराज की गेंद पर आउट हो गए. सिराज और लाबुशेन के बीच बहस इंटरनेट पर वायरल हो गई.

BGT: केएल राहुल पर जुर्माना लगा सकता है ICC, विवादित आउट होने के बाद दिखाया था गुस्सा

BGT: जसप्रीत बुमराह ने चटकाए 4 विकेट तो पत्नी संजना गणेशन ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

BGT: भारतीय तेज गेंदबाजों का जलवा

लाबुशेन सिराज का दूसरा शिकार बनें. उनका पहला विकेट मिशेल मार्श का था, जब ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने थर्ड स्लिप में केएल राहुल को कैच थमा दिया. सिराज ने दिन का अंत 2/17 के आंकड़े के साथ किया. कप्तान जसप्रीत बुमराह और साथी तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को स्टंप्स तक 67/7 पर ला दिया. बुमराह ने 4 विकेट चटकाए और हर्षित को करियर का पहला विकेट मिला. जोश हेजलवुड, मिशेल मार्श, पैट कमिंस और मिशेल मार्श ने पहले दो सत्रों में भारत को 150 रन पर आउट कर दिया.

BGT: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन) : केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन) : उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

Next Article

Exit mobile version