16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BGT: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, यहां देखें 1947 से 2021 तक के आंकड़े

BGT: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 22 नवंबर से शुरू होगा. भारतीय टीम ने सीरीज से पहले पर्थ में जमकर पसीना बहाया है. अब नजरें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी.

BGT: टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. भारतीय टीम 1947 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करते आ रही है. टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. इस बार भी मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है. इस बार टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit sharma) अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहले मुकाबले से चूक गए हैं. जसप्रीत बुमराह के हाथों में पहले मैच में टीम की कमान होगी. शुभमन गिल (Shubman Gill) का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया है, वह भी पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. दो धाकड़ बल्लेबाजों की गैरमौजूदगी में कुछ नये चेहरे मैदान पर दिखेंगे.

BGT: भारत के आस्ट्रेलिया दौरों पर एक नजर

  1. 1947-48: ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज 4-0 से जीती.
    भारतीय टीम ने आजादी मिलने के करीब चार महीने बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया. उस ऑस्ट्रेलियाई टीम में सर डोनाल्ड ब्रैडमेन (178.75 की औसत से 715 रन) और तेज गेंदबाज रे लिंडवाल (18 विकेट) थे. भारत के लिए विजय हजारे ने सर्वाधिक 429 रन बनाये थे.
  2. 1967-68: ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज 4-0 से जीती.
    एम एल जयसिम्हा के 101 रन की मदद से भारतीय टीम ब्रिसबेन में 394 रन के लक्ष्य के करीब पहुंच गई थी लेकिन 35 रन से हार गई. मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी वाली टीम का प्रदर्शन औसत रहा. ऑफ स्पिनर ईरापल्ली प्रसन्ना ने 25 विकेट चटकाए थे.
  3. 1977-78: ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की श्रृंखला 3-2 से जीती.
    भारत ने मेलबर्न और सिडनी में तीसरा और चौथा टेस्ट जीता. एडीलेड में 493 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहिंदर अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ, दिलीप वेंगसरकर और सैयद किरमानी ने शतक जमाए, लेकिन टीम 47 रन से हार गई. स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने 31 विकेट चटकाए.
  4. 1980-81: तीन मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ.
    कपिल देव के पांच विकेट और विश्वनाथ के शतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में तीसरे टेस्ट में हराकर श्रृंखला ड्रॉ कराई. ऑस्ट्रेलियाई टीम 83 रन पर आउट हो गई थी.

IND vs AUS 1st Test, Live Streaming, टीवी पर फ्री में कहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला

IND vs AUS: टीम इंडिया के सामने मुश्किलें ही मुश्किलें, कैसे होगा बेड़ा पार?

5. 1985-86: तीन मैचों की श्रृंखला 0-0 से ड्रॉ.
इस श्रृंखला में सुनील गावस्कर (352 रन) ने सर्वाधिक रन बनाये. भारत का न्यूनतम स्कोर 445 रन था. ग्रेग चैपल, रॉड मार्श, डेनिस लिली और जैफ थॉमसन के संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम कोई चुनौती पेश नहीं कर सकी.

6. 1991-92: ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज 4-0 से जीती.
युवा सचिन तेंदुलकर ने पर्थ में शतक लगाया, लेकिन एलेन बॉर्डर की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रृंखला आसानी से जीती. पहली बार दुनिया ने महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न की गेंदबाजी की झलक देखी.

7. 1999-2000: ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से जीती.
भारतीय टीम छह पारियों में 300 के पार भी नहीं जा सकी. ग्लेन मैकग्रा ने 18 विकेट लिए.

8. 2003-04: चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ.
भारत ने एडीलेड में दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बनाई. अजित अगरकर और राहुल द्रविड़ का शानदार प्रदर्शन रहा. ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी पर दूसरा टेस्ट नौ विकेट से जीतकर बराबरी की.

9. 2007-08: ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती.
सिडनी टेस्ट में स्टीव बकनर की अंपायरिंग त्रुटियों और हरभजन सिंह तथा एंड्रयू साइमंड्स के बीच ‘मंकीगेट’ विवाद के बाद भारत ने जज्बात से भरे पर्थ टेस्ट में जीत दर्ज की.

10. 2011-12: ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैचों की श्रृंखला 4-0 से जीती.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम में कई उम्रदराज खिलाड़ी थे. आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिये आतंक का पर्याय रहे द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की यह आखिरी श्रृंखला थी.

11. 2014-15: ऑस्ट्रेलिया ने चार मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीती.
एमएस धोनी ने मेलबर्न में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद टेस्ट कप्तानी छोड़ दी. विराट कोहली सिडनी में कप्तान बने और बतौर कप्तान पहली ही पारी में 147 रन बनाए.
12. 2018-19: भारत ने चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती.
कोहली और कोच रवि शास्त्री के साथ भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी. भारत ने एडीलेड और मेलबर्न में टेस्ट जीते. चेतेश्वर पुजारा ने 521 रन बनाये जबकि जसप्रीत बुमराह ने 21 विकेट चटकाए.

13. 2020-21 : भारत ने चार मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती.
खिलाड़ियों की चोटों से परेशान भारतीय टीम एडीलेड में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गई. इसके बाद मेलबर्न और ब्रिसबेन में टीम को नया नायक ऋषभ पंत के रूप में मिला. पुजारा और रविचंद्रन अश्विन ने भी शानदार प्रदर्शन किया. अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए कोहली के भारत लौटने के बाद अजिंक्य रहाणे ने शानदार कप्तानी करते हुए जीत दिलाई.

Ind Vs Aus 1
Bgt: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कैसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन, यहां देखें 1947 से 2021 तक के आंकड़े 2

BGT: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर.

यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा के न्यूज फीड से ली गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें