BGT2024-25: पहले टेस्ट में कप्तान रोहित नहीं! बुमराह के लिए सबसे मुश्किल काम, पोंटिंग ने ऐसा क्यों कहा

BGT2024-25: अगर रोहित शर्मा पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो जसप्रीत बुमराह को दोहरी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी. ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का कहना है कि भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने के साथ टीम की अगुआई भी बुमराह को निभानी चाहिए. पोंटिंग ने कहा हालांकि तेज गेंदबाज के लिए कप्तानी करना मुश्किल काम होगा.

By Anant Narayan Shukla | November 11, 2024 9:47 AM

BGT2024-25: रोहित शर्मा के पहले टेस्ट में खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है जो 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. हाल ही रोहित ने खुद स्वीकार किया था कि वह अपनी भागीदारी को लेकर निश्चित नहीं हैं. इस विषय पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के ‘रिव्यू पॉडकास्ट’ के दौरान रिकी पोंटिंग ने कहा कि बुमराह के लिए कप्तानी शायद सबसे मुश्किल काम है. मुझे लगता है कि पैट कमिंस के लिए भी यह हमेशा सवाल रहा था जब वह ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान बने थे. उन्होंने कहा कि वह खुद कितनी गेंदबाजी करता है? क्या वह खुद बहुत ज्यादा गेंदबाजी करेगा? क्या वह ज्यादा गेंदबाजी नहीं करेगा? लेकिन मुझे लगता है कि जसप्रीत जैसा अनुभवी खिलाड़ी उस समय को समझेगा जब उसे गेंदबाजी करने की जरूरत है.

हमें सही समय पर सही सवाल पूछने चाहिए: पोंटिंग

अगर रोहित मैच में नहीं खेलते हैं तो टीम की अगुआई की जिम्मेदारी उप-कप्तान बुमराह पर होगी. पोंटिंग ने कहा कि 30 वर्षीय बुमराह के पास भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करते हुए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारियों को संभालने का काफी अनुभव है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में उसके लिये काफी सारे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं और मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप इस अनुभव का इस्तेमाल करें. भले ही आप कप्तान हों. पोंटिंग ने कहा कि हमें सही समय पर सही सवाल पूछने चाहिए, क्योंकि चाहे हमने कितना भी क्रिकेट खेला हो, हम हमेशा सही नहीं होते.

Jasprit bumrah. Image: bcci/x

बुमराह में है मुश्किल परिस्थितियों से उबरने की क्षमता

खेल के लंबे प्रारूप में बुमराह अब भी भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बने हुए हैं और वह आईसीसी टेस्ट सूची में तीसरे स्थान पर काबिज है. पोंटिंग का मानना ​​​​है कि बुमराह में मुश्किल परिस्थितियों से उबरने की काबिलियत है. उन्होंने यह भी कहा कि बुमराह जैसे खिलाड़ी अतिरिक्त दबाव और जिम्मेदारी में अच्छा खेल दिखाते हैं. वैसे भी वह हमेशा लंबे समय से तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व करते रहे हैं. भले ही यह लाल गेंद का क्रिकेट हो, टी20 हो या फिर वनडे. वह मुख्य खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम निकल चुकी है. भारत को लगभग 1.5 महीने के इस दौरे पर पांच टेस्ट खेलने हैं. टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के भारतीय टीम की स्क्वाड:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी.

रिजर्व खिलाड़ी: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद.

Next Article

Exit mobile version