24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhanuka Rajapaksa: भानुका राजपक्षे का संन्यास से यू-टर्न, मलिंगा के रिक्वेस्ट पर बदला फैसला

खबर आ रही है कि भानुका राजपक्षे के संन्यास से वापसी करने के लिए पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज क्रिकेटर लसिथ मलिंगा ने किया था. मलिंगा के सााथ-साथ कई मित्रों ने भी भानुका से अपने फैसले पर पनर्विचार करने के लिए कहा था.

श्रीलंका के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के अपने फैसले को वापस ले लिया है. 8 दिनों पहले उन्होंने पारिवारिक दायित्वों का हवाला देते हुए तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया था.

लेकिन अब खबर है कि उन्होंने अपना मन बदल लिया है और बोर्ड को अपने रिटायरमेंट से वापसी के फैसले से अवगत करा दिया है. भानुका राजपक्षे ने श्रीलंका क्रिकेट को पत्र लिखकर संन्यास लेने के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने पत्र में लिखा था, मैंने बतौर खिलाड़ी और एक पति के तौर पर अपनी स्थिति की समीक्षा की. पारिवारिक दायित्वों के कारण मुझे यह फैसला लेना पड़ रहा है.

मलिंगा ने भानुका से संन्यास वापस लेने का किया था रिक्वेस्ट

खबर आ रही है कि भानुका राजपक्षे के संन्यास से वापसी करने के लिए पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज क्रिकेटर लसिथ मलिंगा ने किया था. मलिंगा के सााथ-साथ कई मित्रों ने भी भानुका से अपने फैसले पर पनर्विचार करने के लिए कहा था.

मलिंगा ने भानुका के रिटायरमेंट की खबर के बाद फौरन ट्वीट किया था और फैसले पर फिर से सोचने के लिए कहा था. मलिंगा ने ट्वीट में लिखा था, अंतरराष्ट्रीय चुनौतियां खिलाड़ियों के सामने कई सारी मुश्किलें लाती हैं. वे चाहते हैं कि भानुका देश का प्रतिनिधित्व करते रहे. टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना कोई आसान काम नहीं है और खिलाड़ियों को हमेशा कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. मुझे सच में विश्वास है कि भानुका राजपक्षे के पास श्रीलंकाई क्रिकेट को देने के लिए अब भी बहुत कुछ है. मलिंगा ने आगे लिखा, मैं उनसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करता हूं.

भानुका ने श्रीलंका के लिये पांच वनडे और 18 टी20 खेलकर 409 रन बनाये. वह टी20 विश्व कप में श्रीलंका की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने 155 रन बनाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें