Bhuvneshwar Kumar ने टी20 क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पावर प्ले में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिये हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार अबतक पहले ओवर में 14 विकेट ले चुके हैं. भुवी ने यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बनाया.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar ) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. स्विंग के बेताज बादशाह भुवनेश्वर कुमार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पावरप्ले में सबसे अधिक डॉट गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गये हैं.
टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पावरप्ले में सबसे अधिक डॉट गेंद फेंकने लेने वाले पहले गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में पावरप्ले में सबसे अधिक डॉट गेंद फेंकने का अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने अबतक टी20 क्रिकेट में 500 डॉट गेंद फेंके हैं. ऐसा करने वाले भुवी दुनिया के पहले गेंदबाज बन गये हैं.
भुवनेश्वर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
भुवनेश्वर कुमार टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिये हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार अबतक पहले ओवर में 14 विकेट ले चुके हैं. भुवी ने यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में बनाया. जैसे ही उन्होंने इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय को शून्य के स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया, वैसे ही टी20 में इतिहास रच डाला. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी टी20 मैच में भुवी ने तीन ओवर में केवल 15 रन देकर 3 विकेट चटकाया. भुवनेश्वर को मैन ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया. भुवी अबतक टी20 सीरीज में दो मैच खेलकर 4 विकेट ले चुके हैं.
भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ा डेविड विली का रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में भुवी 14 विकेट के साथ टॉप पर पहुंच गये हैं. जबकि दूसरे स्थान पर डेविड विली ने 13 विकेट चटकाये हैं. तीसरे स्थान पर एंजेला मैथ्यूज हैं, जिसने इस फॉर्मेट में 11 विकेट पहले ओवर में चटकाये हैं. जबकि टिम साउथी ने 9 विकेट लिये हैं.