22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत से पंगा लेना पाकिस्तान को पड़ा बहुत महंगा, एशिया कप के बाद Champions Trophy की भी छिनी मेजबानी!

एशिया कप 2023 को लेकर भारत से चल रही तनातनी के बीच अब खबरे सामने आ रही है कि आईसीसी 2025 में पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को भी शिफ्ट कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह पाकिस्तान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा.

एशिया कप की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में तनातनी जारी है. एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है. वहीं भारत पहले ही साफ कर चुका है कि टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. भारत के इस फैसले के बाद पीसीबी के चेयरमैन नजम सेठी ने हाईब्रिड मॉडल पर एशिया कप कराने का प्रस्ताव एशियन क्रिकेट काउंसिल को दिया. बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड हाईब्रिड मॉडल को नकार चुके हैं. वहीं इसी बीच अब खबर निकलकर सामने आ रही है कि आईसीसी 2025 में पाकिस्तान में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को भी शिफ्ट कर सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह पाकिस्तान के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा.

पाकिस्तान से छिन सकती है चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी

न्यूज18 क्रिकेट नेक्सट के अनुसार पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनी जा सकती है. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में ही होना है. वहीं अब खबर निकलकर सामने आ रही है कि इसे पाकिस्तान से शिफ्ट करके वेस्टइंडीज और अमेरिका को दी जा सकती है. अगर चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में नहीं होता है तो यह पीसीबी के लिए बहुत बड़ा झटका होगा. खासतौर पर भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से तनातनी के बाद अगर ऐसा होता है तो यह पाकिस्तान के लिए न पचने जैसी बात होगी.

टी20 वर्ल्ड कप को भी किया जा सकता है शिफ्ट

इससे पहले 2024 में वेस्टइंडीज-अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को इंग्लैंड शिफ्ट किए जाने की बात सामने आ रही थी. दरअसल, अमेरिका में अभी क्रिकेट के मैदान आईसीसी के स्टैंडर्ड के लिए फिट नहीं हैं. वहीं अगर टी20 वर्ल्ड कप को अगर वहां से शिफ्ट कर दिया जाएगा तो अमेरिका को चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए एक साल का समय मिल जाएगा. वहीं चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छीनने के बाद आईसीसी पाक क्रिकेट बोर्ड को कुछ मुआवजा दे सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें