IPL 2023 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका, कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण हो सकते हैं बाहर

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल हो गये हैं. उनके आईपीएल में खेलना भी संदिग्ध है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ही श्रेयस चोटिल हुए हैं. उनकी कमर की दर्द एक बार फिर उभर आयी है. इस वजह से वह चौथे टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर भी नहीं उतरे.

By Agency | March 13, 2023 9:38 PM
an image

टीम इंडिया के बल्लेबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हो सकते हैं. अय्यर की कमर का दर्द एक बार फिर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे मुकाबले के दौरान उभर गया है. अय्यर इस वजह से बल्लेबाजी करने क्रीज पर भी नहीं उतरे थे. आखिरी मुकाबला आज ड्रॉ रहा. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी पुष्टि की कि अय्यर चोटिल है.

रोहित शर्मा ने की चोट की पुष्टि

रोहित शर्मा ने सोमवार को कहा कि श्रेयस अय्यर पीठ के निचले हिस्से का दर्द के उबर आने के कारण अभी अच्छी स्थिति में नहीं दिख रहे हैं लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि मध्यक्रम का यह बल्लेबाज प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में कब तक वापसी करेगा. अय्यर का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के अलावा आईपीएल में खेलना संदिग्ध है जिसमें वह कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई करते हैं.

Also Read: श्रेयस अय्यर के दुबारा चोटिल होने के बाद NCA पर उठने लगे सवाल, पूर्व चयनकर्ता ने कह दी बड़ी बात
पुरानी चोट फिर उभरकर आयी सामने

रोहित से जब अय्यर की फिटनेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उसके साथ जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उसे बल्लेबाजी करने के लिए दिन भर इंतजार करना पड़ा और फिर जब दिन का खेल समाप्त हो गया, तो उसकी पीठ में समस्या फिर से उभर गयी. उसे स्कैन कराने के लिए अस्पताल भेजा गया. मुझे स्कैन की सटीक रिपोर्ट के बारे में पता नहीं है, लेकिन ऐसा लगता है कि वह अच्छी स्थिति में नहीं है. यही कारण है कि वह यहां नहीं हैं.

वापसी पर रोहित ने नहीं दिया कोई जवाब

भारतीय कप्तान ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि अय्यर को फिर से मैच के लिए फिट होने में कितना समय लगेगा. रोहित ने कहा, हमें नहीं पता है कि उसे ठीक होने में कितना समय लगेगा या वह कब वापसी करेगा. जब उसकी चोट उभरकर सामने आई तो वह अच्छी स्थिति में नहीं लग रहा था. मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जायेगा और फिर से खेलना शुरू करेगा. अय्यर की चोट ने केकेआर की परेशानी बढ़ा दी है.

Exit mobile version